31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमीन विवाद में की थी हत्या चप्पल के कारण पकड़ा गया

तमाड़ थाना क्षेत्र में काशीनाथ महतो नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी संतोष महतो को उसकी चप्पल के जरिये शिनाख्त करते हुए गिरफ्तार किया है.

रांची : तमाड़ थाना क्षेत्र में काशीनाथ महतो नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी संतोष महतो को उसकी चप्पल के जरिये शिनाख्त करते हुए गिरफ्तार किया है. वहीं, भीम महतो और सोमेन महतो की तलाश जारी है. पुलिस ने संतोष की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दाउली (हथियार) बरामद कर लिया है. उसने जमीन विवाद में हत्याकांड में संलिप्तता की बात स्वीकार कर ली है.

यह जानकारी शनिवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दी. उन्होंने बताया कि चार मई की सुबह सात बजे तमाड़ थाना क्षेत्र के हुराहुरू के पास शव मिला था़ जिसकी पहचान तमाड़ के पेड़ायडीह निवासी काशीनाथ महतो के रूप में हुई थी. मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ था. घटनास्थल से एक चप्पल मिली थी़ साथ ही खून के नमूने लिये गये थे. ग्रामीणों ने बताया था कि चप्पल किसकी है.

क्या है मामला : सरमाली निवासी संतोष महतो ने बताया कि पेड़ायडीह में खुटकटी जमीन को लेकर जामुनपीढ़ी निवासी बसंती देवी और पेड़ायडीह निवासी संतोष मुंडा के बीच विवाद चल रहा था. उस जमीन के पास में ही लेखीमनी देवी नामक महिला की जमीन है. जिस पर एक कंपनी का टावर है.

टावर के लिए वह सड़क के किनारे स्वराज मुंडा के सहयोग से ट्रांसफॉर्मर लगवा रही थी, जिसका विरोध बसंती देवी कर रही थी. बसंती के पक्ष में काशीनाथ महतो, फनी महतो के साथ अन्य लोग थे. विवाद बढ़ने के बाद स्वराज मुंडा ने कोर्ट कंप्लेन केस किया था. जिसमें सिंदवारडीह निवासी हड़िया महतो का भी नाम था. इस बात से नाराज होकर काशीनाथ ने हड़िया को दो बार जाने से मारने का प्रयास किया, लेकिन वह बच गया.

इस तरह घटना को दिया अंजाम : इसके बाद हड़िया महतो के बेटे भीम महतो ने काशीनाथ की हत्या की योजना बनायी. उसने इसकी जानकारी संतोष और सोमेन महतो को दी. तीन मई को पेड़ायडीह मोड़ पर भीम और साेमेन मांस पका रहे थे. इसी दौरान काशीनाथ वहां से साइकिल से गुजर रहा था.

उन्हें पता चला कि काशीनाथ अपने गोतिया के साथ चल रहे जमीन विवाद को सुलझाने के लिए अमीन से मिलने ऐदेलडीह जा रहा है. इसके बाद भीम ने संतोष को फोन कर वहां बुलाया. तब तक अंधेरा हो चुका था. इस कारण काशीनाथ रास्ते में खड़ी बाइक से टकरा कर गिर गया. इसके बाद भीम ने उस पर हमला कर दिया.

काशीनाथ ने उससे कहा कि मुझे क्यों मार रहे हो. छोड़ दो. लेकिन वह नहीं सुना. इसके बाद तीनों उसे पुल के नीचे ले गये, जहां संतोष ने टांगी से हमला कर उसकी नाक काट दी. इसके बाद दो अन्य आरोपियों ने दाउली से जान से मार दिया और शव को झाड़ी में फेंक दिया. इसके बाद भागने के दौरान संतोष तो की एक चप्पल मौके पर छूट गयी थी. वहीं दूसरी चप्पल और खून लगी शर्ट घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर झाड़ी में छिपा दी थी. जबकि दाउली को जमीन में दबा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें