15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : ख्रीस्तान डेरा महोत्सव एक को, तैयारी जारी

Ranchi News: जीइएल चर्च के विश्वासी एक फरवरी को 168 वां ख्रीस्तान डेरा महोत्सव मनायेंगे. डुमरगड़ी बिलसेरेंग नामक स्थान पर कारो नदी के पास होनेवाले इस वार्षिक महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं.

रांची. जीइएल चर्च के विश्वासी एक फरवरी को 168 वां ख्रीस्तान डेरा महोत्सव मनायेंगे. डुमरगड़ी बिलसेरेंग नामक स्थान पर कारो नदी के पास होनेवाले इस वार्षिक महोत्सव में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं. महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है. कुछ समय पहले ही जीइएल चर्च सेंट्रल काउंसिल के पदाधिकारी बिलसेरेंग में जाकर कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर लौटे हैं. चिउर पास्टोरेट के 170 विश्वासियों ने मिलकर जीइएल चर्च बिलसेरेंग से कारो नदी के पास कार्यक्रम स्थल तक की साढ़े तीन किमी लंबी सड़क को ठीक किया है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल के आसपास झाड़ियों की साफ-सफाई की गयी है.

60-70 हजार विश्वासी होते हैं शामिल

महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में जीइएल चर्च के मॉडरेटर बिशप मार्शल केरकेट्टा, चर्च के अन्य बिशप, पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में विश्वासी शामिल होंगे. जीइएल चर्च के रेव्ह निरल बागे और रेव्ह एचके बाबा ने बताया कि महोत्सव में 60-70 हजार से अधिक संख्या में विश्वासी शामिल होते हैं. इसमें जीइएल चर्च के ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और अंडमान से भी बड़ी संख्या में लोग आते हैं और महोत्सव में शामिल होते हैं.

1857 के सिपाही विद्रोह से जुड़ा है महोत्सव का इतिहास

1857 के विद्रोह के दौरान जीइएल चर्च रांची पर भी हमला हुआ था. इस दौरान विद्रोहियों ने चर्च पर गोले दागे थे और विश्वासियों को सताया था. उस दौरान बेथेसदा आवासीय विद्यालय रांची के 120 स्कूली बच्चों के साथ बड़ी संख्या में मसीही विश्वासियों ने कारो नदी के टापूनुमा जंगल में बरसात के समय अगस्त से सितंबर माह के दौरान शरण लेकर अपने प्राणों की रक्षा की थी. बारिश के दौरान , कम भोजन से ही काम चलाकर किसी तरह लोगों ने अपने विश्वास की रक्षा की थी. ख्रीस्तान डेरा महोत्सव उसी घटना के स्मरण में मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel