रांची. सुरक्षा दस्ता रांची महानगर की ओर से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कचहरी रोड स्थित बिहार क्लब सभागार में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वरनाथ आलोक ने कहा कि इस वर्ष काफी संख्या में दर्शनार्थी रातू रोड, अपर बाजार जैसे क्षेत्रों में माता का दर्शन करने के लिए निकलेंगे. इन्हीं के बीच आपको अपनी सेवा प्रदान करनी है. किसी भी प्रकार का वाद-विवाद या अनहोनी होने पर वहां उपस्थित दंडाधिकारी और तैनात पुलिस प्रशासन को सूचित करें. असामाजिक तत्वों पर नजर रखें. विशिष्ट अतिथि रांची महानगर दुर्गा पूजा के आजीवन संयोजक डॉ अजीत कुमार सहाय ने कहा कि सुरक्षा दस्ता रांची का एक महत्वपूर्ण संगठन है, जो पूजा के दौरान अपनी सेवा और सहायता दर्शनार्थियों तक पहुंचाता है. पिछले सालों की तरह मर्यादित होकर सेवा कार्य कर एक मिसाल कायम करें. दस्ता के अध्यक्ष मंटू वर्मा ने कहा कि दस्ता की ओर से पिछले 25 वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दी जा रही है. दस्ता का निगरानी कार्यालय हर साल रातू रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के निकट लगाया जाता है, जहां खोया-पाया, भूले-भटके लोगों को उनके अभिभावकों से मिलाने का कार्य और अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जाते हैं. शिविर में शीतल वर्मा, मीरा गुप्ता, पूनम देवी, बबली देवी, प्रीति देवी, रवींद्र वर्मा, रौशन चौधरी, शिव किशोर शर्मा, बजरंग वर्मा, राजन वर्मा, मुकेश कुमार चौरसिया, मिंटू सिंह, राजेश सरदाना, कुणाल कुमार, विकास सिंह, अश्विन आर्या, काजू वर्मा, शुभम चौधरी, आयुष साहा, शंकर सिन्हा, तुषार सिन्हा, नंदू साहा, नितेश कुमार, सूरज वर्मा, दीपू वर्मा, नैतिक वर्मा, शंभू कुमार, रौनक कुमार, निश्चय राज, रवि यादव, ओम यादव, विवेक राज आदि उपस्थिति थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

