मांडर.
पोप की आशीष युक्त जुबली क्रूस रविवार को कुड़ू से मांडर पारिश लाया गया. उसे एक सुसज्जित वाहन में लाये गये इस जुबली क्रूस का मांडर में स्वागत किया गया. मसीही विश्वासी मांडर काॅलेज गेट के समीप से गाजे-बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में जुबली क्रूस को लेकर मांडर पारिश पहुंचे. पल्ली पुरोहित विपिन कंडुलना ने बताया कि यह जुबली क्रूस मांडर में एक सप्ताह तक विश्वासियों के दर्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके बाद इसे नवाटांड़ पारिश के लिए रवाना किया जायेगा. मौके पर पल्ली पुरोहित विपिन कंडुलना, फादर सुधीर, फादर चोन्हस, सभापति नवीन टोप्पो, नेलशन तिर्की, पितरूस खलखो, सुखनाथ खलखो, सुजल खलखो, भुगलू कुजूर, जुएल तिग्गा, बारबरा मिंज, एलिस कुल्लू, पिंकी खलखो, समीर विवेक टोप्पो, प्रेमचंद एक्का, आशा सरिता किस्पोट्टा, सिस्टर व बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

