प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट की पहल पर पत्रकारों को किया गया सम्मानित
रांची. प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट की ओर से रविवार को पत्रकारों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति और वरिष्ठ पत्रकार हरिवंश थे. वहीं, विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और पद्मश्री बलबीर दत्त उपस्थित थे. होटल रेंडेजवू में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभात खबर से सेवानिवृत्त वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास को झारखंड जर्नलिज्म अवार्ड 2025 के तहत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और 51000 नकद राशि देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा बेस्ट रिपोर्टिंग (प्रिंट) के लिए प्रभात खबर के सेवानिवृत्त वरिष्ठ पत्रकार शकील अख्तर, बेस्ट रिपोर्टिंग (इलेक्ट्रॉनिक) के लिए समाचार वाला के राजकुमार सिंह, बेस्ट फोटोग्राफी (प्रिंट) के लिए दैनिक भास्कर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट माणिक बोस और बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट (इलेक्ट्रॉनिक) के लिए आजतक के वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट राकेश तिवारी को 25000-25000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से शकील अख्तर समारोह में उपस्थित नहीं हो सके. इसके अलावा आउटस्टैंडिंग अवार्ड श्रेणी में सोनाली दास, बृजेश राय, चंदन मिश्र, दिलीप श्रीवास्तव नीलू और श्याम किशोर को सम्मानित किया गया. वहीं, नयी उभरती प्रतिभा के रूप में गौरी को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपसभापति हरिवंश ने कहा कि पत्रकारों को सम्मानित करने का यह कार्य सराहनीय है. उन्होंने पत्रकारिता के साथ अन्य क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि 40 लाख नौकरियां समाप्त होंगी, तो 60 लाख नये रोजगार के अवसर भी बनेंगे. इसके लिए हमें तकनीकी रूप से तैयार रहना होगा.विधानसभा भी करेगा पत्रकारों का सम्मान
कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पत्रकारों के सम्मान समारोह की प्रशंसा की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि विधानसभा की ओर से भी पत्रकारों को सम्मानित किया जाये. इस पर स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि विधानसभा इस दिशा में पहल करेगी और पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा. पद्मश्री बलबीर दत्त ने सराहना करते हुए कहा कि नयी पीढ़ी के पत्रकारों को वरिष्ठ पत्रकारों से मार्गदर्शन लेते रहना चाहिए. आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के अध्यक्ष नित्यानंद शुक्ला ने कहा कि यदि प्रेस क्लब का सहयोग बना रहा, तो भविष्य में भी ट्रस्ट की ओर से पत्रकारों को सम्मानित किया जायेगा. पत्रकारों के चयन का कार्य पुरस्कार समिति की जूरी द्वारा किया गया था. जूरी में वरिष्ठ पत्रकार सह पूर्व सूचना आयुक्त बैजनाथ मिश्र, सेवानिवृत्त आइएएस रणेंद्र, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो अजीत सिन्हा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी नित्यानंद शुक्ला शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

