24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Political News : महाधिवेशन की तैयारी में जुटा झामुमो, रांची में 14 व 15 को राज्यभर से जुटेंगे नेता-कार्यकर्ता

झामुमो का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन राजधानी में आयोजित होगा. पार्टी महाधिवेशन की तैयारी में जुटी है. महाधिवेशन के लिए बैठकों का दौर चल रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची (ब्यूरो प्रमुख). झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन राजधानी में आयोजित होगा. पार्टी महाधिवेशन की तैयारी में जुटी है. महाधिवेशन के लिए बैठकों का दौर चल रहा है. महाधिवेशन को लेकर बनायी गयी विभिन्न कमेटियों को दो अप्रैल तक कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारी से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा गया है.

मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में 14 और 15 अप्रैल को झामुमो के नेता संगठन से लेकर सरकार को मुद्दे पर मंथन करेंगे. इसमें पूरे राज्य से नेता व कार्यकर्ता जुटेंगे. पार्टी ने महाधिवेशन को लेकर स्वागत समिति, राजनैतिक प्रस्ताव सह आगामी कार्यक्रम व रूपरेखा समिति और संविधान संशोधन समिति का गठन किया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सभी समितियों के संयोजक हैं. वहीं कमेटी में पार्टी के मंत्री, विधायक और पदाधिकारी शामिल हैं.

पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और विनोद कुमार पांडेय सांगठनिक कामकाज में जुटे हैं. राजनीतिक प्रस्ताव और पार्टी के संविधान संशोधन के बिंदुओं पर कमेटी विचार कर रही है. इधर महाधिवेशन के मद्देनजर जिला समितियों का पुनर्गठन किया जा रहा है. पार्टी महासचिव श्री पांडेय ने बताया कि महाधिवेशन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इधर ईद और सरहुल का त्योहार आया है. त्योहार के बाद पार्टी के नेता महाधिवेशन की तैयारी में जुटेंगे. अलग-अलग कमेटियों की बैठक चल रही है. इसमें पार्टी एजेंडा तय कर रही है. संगठन को धारदार बनाने की रणनीति बनेगी. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के मार्गदर्शन और हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की जनता ने दोबारा भरोसा जताया है. सरकार के जनहित के कार्यों को पार्टी ग्रास रूट तक लेकर जायेगी.

झारखंड मुक्ति मोर्चा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के विकास के लिए कृतसंकल्प है. इस संकल्प को पार्टी के महाधिवेशन के माध्यम से मजबूत किया जायेगा.

विनोद कुमार पांडेय,

केंद्रीय महासचिव, झामुमो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel