10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली सरस मेले में झारखंडी हुनर की धूम

नयी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पांच से 22 सितंबर तक आयोजित सरस आजीविका मेले में झारखंड की ग्रामीण महिलाओं ने अपनी उद्यमिता और परंपरागत कला से खास पहचान बनायी.

रांची. नयी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पांच से 22 सितंबर तक आयोजित सरस आजीविका मेले में झारखंड की ग्रामीण महिलाओं ने अपनी उद्यमिता और परंपरागत कला से खास पहचान बनायी. पलाश व आदिवा ब्रांड के सात स्टॉलों के माध्यम से महिलाओं ने 25 लाख रुपये से अधिक का कारोबार किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने ट्वीट कर इन महिलाओं के प्रयासों की सराहना की. श्रीमती पांडेय ने दिल्ली प्रवास के दौरान स्टॉल का भ्रमण भी किया. झारखंड की महिलाओं के ब्रांड ‘पलाश’ के उत्पादों की भी खूब मांग रही. पलाश के अंतर्गत उपलब्ध खाद्य उत्पाद जैसे रागी लड्डू, शुद्ध शहद, काले गेहूं का आटा और अरहर दाल तथा गैर खाद्य उत्पाद जैसे साबुन, लेमन ग्रास तेल को दिल्लीवासियों ने खूब पसंद किया. 25 लाख रुपये से अधिक के ये उत्पाद बिके. मौके पर मंत्री श्रीमती पांडेय ने कहा कि इन ग्रामीण महिलाओं की मेहनत और हुनर काबिले तारीफ है. उन्हें राष्ट्रीय मंच पर अपनी कला और उत्पाद प्रदर्शित करने का पूरा अवसर मिलना चाहिए.

गोड्डा की सोनी देवी ने किया तीन लाख का कारोबार

गोड्डा जिले की सोनी देवी को पहली बार दिल्ली सरस मेले में जाने का मौका मिला. सखी मंडल से जुड़कर अपने गांव में तसर सिल्क की साड़ियां, सूट पीस और दुपट्टे तैयार करने वाली सोनी देवी ने मेले में तीन लाख रुपये से अधिक का कारोबार किया. उन्होंने बताया कि मेले ने उन्हें सिर्फ बिक्री का अवसर ही नहीं दिया.

छात्राओं को भायी आदिवा की ज्वेलरी

मेले में आदिवा के गहनों को वहां की छात्राओं ने खूब पसंद किया. आदिवा के स्टॉल पर 200 रुपये के झुमकों से लेकर 5-6 हजार रुपये तक के चांदी के आभूषण उपलब्ध रहे. पारंपरिक आभूषणों में चांदी की मंढली, झोंपा सीकरी, पछुवा, कंगना, डबल झुमका तथा मेटल से बने अन्य आभूषण शामिल थे.

खूब पसंद आये झारखंडी व्यंजन

सरस मेला में झारखंड के पारंपरिक व्यंजन भी लोगों को खूब पसंद आये. महिलाओं द्वारा तैयार किए गए धूसका, दाल पीठा और घुघ्नी ने दिल्लीवासियों का दिल जीत लिया.

पत्रकार दीदी ने की रिपोर्टिंगइस आयोजन में एक और खास आकर्षण रहीं झारखंड की ‘पत्रकार दीदी’. ग्रामीण विकास मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर सरायकेला की सुनीता ने पूरे मेले की रिपोर्टिंग की. उन्होंने सोशल मीडिया के लिए सामग्री तैयार करने, विभिन्न राज्यों से आई महिलाओं की कहानियां लिखने और ग्राहकों व आयोजकों के अनुभव साझा करने की जिम्मेदारी निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel