9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 3 दिन तक HEAT WAVE का येलो अलर्ट, जानें किन जिलों में होगा सबसे ज्यादा असर

HEAT WAVE in Jharkhand: झारखंड के कम से कम 7 जिलों में 3 दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी झेलनी होगी. मौसम विभाग ने HEAT WAVE का येलो अलर्ट जारी किया है.

HEAT WAVE in Jharkhand: झारखंड में 3 दिन तक हीट वेव (HEAT WAVE) का येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने स्पेशल बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि कम से कम 3 दिनों तक झारखंड के कई जिलों में उष्ण लहर यानी हीट वेव का असर देखा जाएगा.

झारखंड में 19 से 21 अप्रैल तक HEAT WAVE का प्रकोप

आईएमडी (India Meteorological Department) के येलो अलर्ट में बताया गया है कि 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक झारखंड के कम से कम 7 जिलों में लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा. रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया कि 19, 20 और 21 अप्रैल को कोल्हान प्रमंडल के साथ-साथ संताल प्रमंडल के जिलों में भी उष्ण लहर की स्थिति बनेगी. इस दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी मौसम विभाग की ओर से दी गई है.

संताल परगना और कोल्हान के जिलों को झेलनी होगी भीषण गर्मी

अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों में कहीं-कहीं भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों को झेलना होगा. वहीं, संताल परगना के दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज ऐसे जिले हैं, जहां कुछ जगहों पर लू की स्थिति देखी जाएगी. भीषण गर्मी के इस दौर में लोगों को कुछ सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि लू के प्रकोप से बच सकें.

19, 20 और 21 अप्रैल को कोल्हान प्रमंडल के साथ-साथ संताल प्रमंडल के जिलों में भी उष्ण लहर की स्थिति देखी जाएगी. इस दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की लोगों को सलाह दी जाती है.

अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक, मौसम केंद्र, रांची

भीषण गर्मी के असर से बचने के लिए क्या करें

  • दिन में 12 बजे से 4 बजे के बीच बहुत जरूरी काम न हो, तो घर से बाहर न निकलें.
  • पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें. ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो.
  • ढीले-ढाले और हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें. धूप में बाहर निकल रहे हैं, तो धूप के चश्मे, छाता, टोपी, जूते का प्रयोग करें.
  • बहुत ज्यादा गर्मी हो, तो शारीरिक मेहनत से बचें.
  • यात्रा करते समय अपने साथ पानी जरूर रखें. बीच-बीच में उसका सेवन करते रहें.
  • शरीर में पानी की मात्रा कम करने वाले पेय पदार्थों जैसे चाय, कॉफी, शराब और कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक्स पीने से बचें.
  • बासी भोजन का सेवन कतई न करें.
  • यदि आप बाहर का काम करते हैं, तो सिर पर टोपी या छाता जरूर रखें. सिर, गर्दन, चेहरे और अन्य अंगों पर एक नम कपड़े का जरूर उपयोग करें.
  • पालतू जानवरों या बच्चों को पार्क किए गए वाहनों में अकेले न छोड़ें.
  • यदि ऐसा लगता है कि आप बेहोश हो सकते हैं या खुद को बीमार महसूस करते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.
  • ओआरएस, घर में बनी लस्सी, तोरानी, नींबू पानी, छाछ आदि का इस्तेमाल करें. यह आपके शरीर को हाइड्रेट करने में मदद करेगा.
  • मवेशियों एवं पालतू जानवरों को छाया में रखें. उनके लिए भी पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था करें.
  • घर को ठंडा रखने की व्यवस्था करें. पर्दे, शटर या सनशेड का उपयोग करें. रात में खिड़कियों को खोल दें.
  • घर में पंखे का इस्तेमाल करें.
  • ढीले कपड़े पहनें और ज्यादा गर्मी लगे, तो बार-बार ठंडे पानी से स्नान करें.

Also Read : Weather Today: झारखंड में रात को भी सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया HEAT WAVE का अलर्ट

Also Read : Jharkhand Weather Today: झारखंड को Heat Wave से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने दिया ये अपडेट

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel