8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर का कहर, खूंटी में 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा पारा; जानें कब मिलेगी राहत

Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर का प्रकोप जारी है. रविवार से राज्यवासियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. खूंटी जिले में कड़ाके की ठंड पर रही है और यहां शनिवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Jharkhand Weather: झारखंड के कई हिस्सों में शनिवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और राज्य के 8 जिलों में अचानक से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, खूंटी जिला राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद डाल्टनगंज में यह 3.5 डिग्री और बोकारो थर्मल में 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुमला, रांची और खूंटी जिलों के लिए ‘Yellow’ अलर्ट जारी किया गया है.

48 घंटों में बढ़ेगा न्यूनतम तापमान

गुमला, खूंटी और रांची जिलों में रविवार सुबह 8:30 बजे तक शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. रविवार के बाद राज्यवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी. रांची स्थित मौसम केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया, ‘झारखंड के ऊपर क्षोभमंडलीय स्तर पर उत्तर-पश्चिमी से उत्तरी हवाएं लगातार चल रही हैं जिसके कारण राज्य के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.’ उन्होंने यह भी कहा कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. उन्होंने बताया कि लोगों को शीतलहर से भी राहत मिलने की उम्मीद है.

कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे

आईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान रांची में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, चाईबासा में 6.6 डिग्री और जमशेदपुर में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, खूंटी, गुमला, लातेहार, पाकुड़, डालटनगंज (पलामू), लोहरदगा, रांची और बोकारो ऐसे जिले रहे, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दजे का कोहरा देखा गया. साथ ही राज्य में कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रही.

सुबह में कोहरे की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी से 16 जनवरी तक राज्य के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है, लेकिन बाद में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. शीतलहर के बारे में संभावना जताई गई है कि 11 जनवरी के बाद से लोगों को शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है. सोमवार से स्कूल भी खुलने की संभावना है और ठंड को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग बढ़ा दी गई है. कई स्कूलों ने बदले हुए समय की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ें…

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री पहुंचे प्रभात खबर, केंद्र के समक्ष रखे जाने वाले मुद्दों पर ली राय

सोमा मुंडा हत्याकांड में बड़ा एक्शन! सदर थाना प्रभारी सस्पेंड, नये थानेदार ने संभाला मोर्चा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel