Jharkhand Weather: झारखंड के कई हिस्सों में शनिवार को भी शीतलहर का प्रकोप जारी रहा और राज्य के 8 जिलों में अचानक से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी. आईएमडी के अनुसार, खूंटी जिला राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद डाल्टनगंज में यह 3.5 डिग्री और बोकारो थर्मल में 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुमला, रांची और खूंटी जिलों के लिए ‘Yellow’ अलर्ट जारी किया गया है.
48 घंटों में बढ़ेगा न्यूनतम तापमान
गुमला, खूंटी और रांची जिलों में रविवार सुबह 8:30 बजे तक शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. रविवार के बाद राज्यवासियों को थोड़ी राहत मिलेगी. रांची स्थित मौसम केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया, ‘झारखंड के ऊपर क्षोभमंडलीय स्तर पर उत्तर-पश्चिमी से उत्तरी हवाएं लगातार चल रही हैं जिसके कारण राज्य के कई जिलों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.’ उन्होंने यह भी कहा कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. उन्होंने बताया कि लोगों को शीतलहर से भी राहत मिलने की उम्मीद है.
कई जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे
आईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान रांची में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस, चाईबासा में 6.6 डिग्री और जमशेदपुर में 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, खूंटी, गुमला, लातेहार, पाकुड़, डालटनगंज (पलामू), लोहरदगा, रांची और बोकारो ऐसे जिले रहे, जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में कहीं-कहीं पर हल्के से मध्यम दजे का कोहरा देखा गया. साथ ही राज्य में कुछ स्थानों पर शीत लहर की स्थिति बनी रही.
सुबह में कोहरे की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी से 16 जनवरी तक राज्य के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है, लेकिन बाद में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. शीतलहर के बारे में संभावना जताई गई है कि 11 जनवरी के बाद से लोगों को शीतलहर से राहत मिलने की संभावना है. सोमवार से स्कूल भी खुलने की संभावना है और ठंड को देखते हुए स्कूल की टाइमिंग बढ़ा दी गई है. कई स्कूलों ने बदले हुए समय की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें…
झारखंड सरकार के वित्त मंत्री पहुंचे प्रभात खबर, केंद्र के समक्ष रखे जाने वाले मुद्दों पर ली राय
सोमा मुंडा हत्याकांड में बड़ा एक्शन! सदर थाना प्रभारी सस्पेंड, नये थानेदार ने संभाला मोर्चा

