Jharkhand Weather Alert: रांची-झारखंड में चिलचिलाती धूप के बीच एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है. रामनवमी के बाद मौसम परिवर्तन से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. रामनवमी पर मौसम साफ रहेगा. इसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की गयी है. मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया गया है.
रामनवमी पर कैसा रहेगा मौसम?
छह अप्रैल को रामनवमी है. चारों तरफ इसे लेकर उल्लास है. इस दिन मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रविवार (छह अप्रैल 2025) को आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
अधिकतम तापमान में दो-चार डिग्री की वृद्धि
झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़
झारखंड में कब से बदलेगा मौसम का मिजाज?
झारखंड में सात अप्रैल से मौसम का मिजाज बदलेगा. इसका असर नौ अप्रैल तक दिखेगा. इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब रहने पर सतर्क रहें. सावधान रहें. पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें.
ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति