13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड स्टेट ओलिंपियाड में बैठेंगे 68000 विद्यार्थी, 5 विषयों की ली जाएगी परीक्षा

झारखंड स्टेट ओलिंपियाड में 68 हजार छात्र शामिल होंगे. परीक्षा 18 से 20 जुलाई तक होगी. परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर किया गया है.

झारखंड स्टेट ओलिंपियाड में 68 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इस वर्ष से सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए ओलिंपियाड शुरू किया गया है. परीक्षा जेसीइआरटी द्वारा ली जायेगी. परीक्षा को लेकर जेसीइआरटी द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है. परीक्षा 18 से 20 जुलाई तक होगी. परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर पर किया गया है.

परीक्षा उन्हीं केंद्रों पर लेने को कहा गया है, जहां इस वर्ष मैट्रिक, इंटर की परीक्षा हुई थी. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. सभी जिला में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पर्यवेक्षक बनाया गया है. पर्यवेक्षक नामित करने की जिम्मेदारी संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. परीक्षा में कक्षा सातवीं, आठवीं व नौवीं के विद्यार्थी शामिल होंगे.

अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा होगी. प्रत्येक विषय में सौ प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. ओलिंपियाड की परीक्षा दो चरण में ली जायेगी. प्रथम चरण में प्रत्येक कक्षा से सभी विषय में 15-15 विद्यार्थी का चयन किया जायेगा. राज्य भर से 360 प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा. दूसरे चरण में 360 प्रतिभागी में से राज्य भर से 15 प्रतिभागी का चयन किया जायेगा.

परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा नौवीं के सबसे अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. कक्षा नौवीं के 26168, आठवीं के 25041 व कक्षा सातवीं के 17659 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा किया है. अंग्रेजी विषय में 1605, गणित में 32731, साइंस में 39610, सामाजिक विज्ञान में 25916 एवं सामान्य ज्ञान की परीक्षा में शामिल होने के लिए 24293 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है. उल्लेखनीय है कि एक विद्यार्थी एक से अधिक विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

डीइओ कार्यालय से दिया जायेगा प्रवेश पत्र

परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया. सभी डीइओ को निर्देश दिया गया है कि वे प्रवेश पत्र डाउनलोड कर संबंधित बीइइओ कार्यालय को दें. बीइइओ कार्यालय द्वारा स्कूलों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जायेगा. विद्यार्थियों को स्कूल के माध्यम से प्रवेश पत्र मिलेगा.

जिला परीक्षार्थी

रांची 3325

खूंटी 1961

गढ़वा 1854

पलामू 1374

लातेहार 509

लोहरदगा 1126

गुमला 3646

सिमडेगा 938

जिला परीक्षार्थी

चतरा 1301

कोडरमा 619

हजारीबाग 1049

रामगढ़ 7215

धनबाद 5620

बोकारो 2294

गिरिडीह 12731

देवघर 2274

जिला परीक्षार्थी

दुमका 1128

गोड्डा 1037

साहिबगंज 599

जामताड़ा 603

पाकुड़ 624

प सिंहभूम 1981

पू सिंहभूम 7272

सरायकेला 5686

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें