रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर पर बनी पेंटिंग की प्रदर्शनी का किया उदघाटन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा प्रदर्शनी सेना के शौर्य को समर्पित
ब्यूरो, नयी दिल्ली/रांची
रांची के स्कूली बच्चों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर बनायी गयी पेंटिंग की प्रदर्शनी का उदघाटन बुधवार को नयी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री के आवासीय कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे, केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री टोखन साहू, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मौजूद थे. इस राष्ट्रीय प्रदर्शनी का अवलोकन झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल, भारत सरकार के रक्षा सचिव राजेश सिंह, रांची के विधायक सीपी सिंह ने भी किया. यह प्रदर्शनी ऑपरेशन सिंदूर पर भारत सैन्य बलों की वीरगाथा पर आधारित है. इसमें रांची के 50 स्कूल के 20235 बच्चों ने हिस्सा लेकर पेंटिंग बनायी. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा यह प्रदर्शनी सेना के शौर्य के समर्पित है. भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को हमारे बच्चों ने बहुत ही भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया है. रक्षा मंत्री ने रांची के बच्चों के द्वारा बनायी गयी पेंटिंग की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने अपने पराक्रम के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा. इस ऑपरेशन से आतंकवाद की कमर तोड़ दी गयी थी. हर तरफ उत्सव का माहौल था. तभी मेरे मन में यह विचार आया कि हमारी नयी पीढ़ी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत पीढ़ी कहते हैं, वह इस बारे में क्या सोचती है.इन्होंने भी किया प्रदर्शनी का अवलोकन
पहले दिन प्रदर्शनी में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं असम से राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद ताशा, सिक्किम के सांसद इंद्र हांग सुब्बा, तेलंगाना के सांसद रघुनंदन राव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार, गुरुद्वारा रकाबगंज के पूर्व अध्यक्ष कुलविंदर सिंह, वरिष्ठ कलाकार पद्मश्री अद्वैत गणनायक, एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के वायु सेना उपाध्यक्ष (वीसीएएस), एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित, एवीएसएम, वीएम, वीएसएम, चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (सीआईएससी), पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

