10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेसालौंग के 62 किसानों ने लिया हाई वैल्यू हॉर्टिकल्चर का प्रशिक्षण

हाई वैल्यू हॉर्टिकल्चर क्रॉप प्रोडक्शन विषय पर दूसरे दिन हेसालौंग गांव के किसानों को प्रशिक्षण दिया गया.

मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत में क्रॉप डायवर्सिफिकेशन एंड हाई वैल्यू हॉर्टिकल्चर क्रॉप प्रोडक्शन विषय पर दूसरे दिन हेसालौंग गांव के किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. सीएमपीडीआई के वर्ष 2025 – 26 के सीएसआर योजना के तहत में स्तुपा डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में दूसरे सत्र का शुभारंभ फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर अमित कुमार ने किसानों से विधिपूर्वक परिचय प्राप्त कर किया. दूसरे दिन पंचायत के हेसालौंग गांव के 62 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. तत्पश्चात डॉ अजय कुमार ने आलू, स्ट्रॉबेरी, चेरी, टमाटर, मटर जैसे उच्च मूल्यों वाली फसलों की उत्पादन पूर्व और तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया. किसानों ने फसल प्रबंधन, फसल उगाने और उत्पादन बढ़ाने के तरीकों पर व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त किया. इस दौरान किसानों को फफूंदनाशक दवा (बोर्डो मिक्सचर) तैयार करने की विधि सिखाई गयी, जिससे किसानों की लागत और मिट्टी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया. किसानों के बिना किसी लागत के वितरित किया गया. इस दौरान किसानों के खेतों में जाकर आलू व टमाटर की फसलों में आ रही समस्याओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया एवं समाधान भी बताया गया. डॉ अजय कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को बागवानी फसलों की कटाई के बाद प्रबंधन तकनीकों पर शिक्षित करना है, जिसमें संभाल, भंडारण और प्रसंस्करण शामिल है, ताकि नुकसान कम हो, गुणवत्ता बनी रहे और बाजार मूल्य बढ़े. सत्र का समापन इंटरैक्टिव चर्चा से हुआ, जिसमें किसानों ने प्रश्न पूछे और अनुभव साझा किया. इस अवसर पर प्रगतिशील किसान लखन प्रसाद साहू, पंचम लोहरा, राजेश मुंडा, बिनोद कुमार ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel