23.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड राय विश्वविद्यालय को आइआइआरएस-इसरो आउटरीच नेटवर्क की मान्यता

झारखंड राय यूनिवर्सिटी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (आइआइआरएस) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) की ओर से संचालित आइआइआरएस नेटवर्क सेंटर के रूप में मान्यता दे दी गयी है.

रांची : झारखंड राय यूनिवर्सिटी को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (आइआइआरएस) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) की ओर से संचालित आइआइआरएस नेटवर्क सेंटर के रूप में मान्यता दे दी गयी है. यूनिवर्सिटी का चयन आउटरीच प्रोग्राम के तहत किया गया है. इसरो से प्राप्त प्रमाणपत्र के बाद विद्यार्थी इ-लर्निंग अनुभव हासिल कर सकेंगे.

ऑनलाइन डिस्टैंस लर्निंग के तहत संचालित प्रोग्राम में बीटेक कंप्यूटर साइंस के छात्र शशिकांत प्रसाद और फैकल्टी मेंबर प्रो कुमार अमरेंद्र ने ‘सैटेलाइट फोटोग्राममेट्री एंड इट्स एप्लीकेशन’ विषय में एक सप्ताह का इ-लर्निंग कोर्स पूरा कर प्रशस्ति पत्र हासिल किया है.

इ-लर्निंग प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी के सीएस व आइटी कोर्स की समन्वयक प्रो अनुराधा शुर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है. यूनिवर्सिटी के नोडल सेंटर बनाये जाने पर रजिस्ट्रार डॉ पियूष रंजन ने कहा कि ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा मिलने से शिक्षा की बाध्यता खत्म हुई है. विद्यार्थी इंटरनेट के जरिये मुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को आसानी से पूरा कर सकेंगे.

Post by : Pritish Sahay

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें