10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्वकर्मियों की हड़ताल का असर: झारखंड के 28 लाख युवाओं का नहीं बन पाया आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र

झारखंड के राजस्वकर्मियों की हड़ताल का असर विद्यार्थियों के काम पर असर पड़ रहा है. अब स्थिति ये हो गयी है कि 28 लाख युवाओं का आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. 15 दिनों में ही 5,75312 नये आवेदन आये हैं.

झारखंड के राजस्वकर्मियों की हड़ताल का असर विद्यार्थियों के आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र पर व्यापक तौर पर पड़ा है. राज्यभर में 15 दिनों में ही 5,75312 नये आवेदन आये हैं. यानी इतने आवेदन और पेंडिंग हो गये हैं. 10 अक्तूबर को जहां पेंडिंग आवेदनों की संख्या 22,39,209 थी. 25 अक्तूबर को यह संख्या बढ़ कर 28,14,521 हो गयी है. इस तरह हर दिन 38 हजार से अधिक आवेदन आ रहे हैं. विद्यार्थी नौकरियों के लिए अपना सर्टिफिकेट बनवाने को लेकर परेशान हैं.

वे आवेदन कर रहे हैं, पर राजस्व उप निरीक्षकों की हड़ताल के कारण उस पर कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है. जमीन के दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) के पेंडिंग आवेदन भी बढ़ते जा रहे हैं. दाखिल-खारिज के 10 अक्तूबर तक 77564 आवेदन पेंडिंग थे, जो अभी बढ़ कर 86029 हो गये हैं. हालांकि म्यूटेशन के लिए आवेदन करने की संख्या में गिरावट आयी है. म्यूटेशन नहीं होता देख लोग आवेदन ही नहीं कर रहे हैं.

10 अक्तूबर को 618 लोगों ने आवेदन किया था, जबकि 25 अक्तूबर को मात्र 192 लोगों ने आवेदन किया है. इधर, हड़ताल का असर जमीन की रजिस्ट्री पर भी पड़ रहा है. अंचल कार्यालयों से मूल खतियान की सत्यापित कॉपी नहीं मिल रही है. इस वजह से बड़ी संख्या में जमीन की रजिस्ट्री भी प्रभावित हो रही है. लोग अपनी जमीन नहीं बेच पा रहे हैं.

खास कर शहरी इलाकों की जमीन की खतियान उपलब्ध नहीं होने या फटे होने पर अंचल कार्यालयों से सत्यापित कॉपी नहीं मिल रही है. ऐसे में लोगों को 15 दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है. प्रावधान है कि 15 दिनों में सीओ रिपोर्ट नहीं देंगे, तो स्वत: रजिस्ट्री हो जायेगी, पर इसमें भी संकट हो रहा है.

41 दिनों से हड़ताल

15 दिनों में सर्टिफिकेट के 5.75 लाख नये आवेदन आये, दाखिल-खारिज के भी 8465 नये आवेदन

नहीं मिल रही खतियान की सत्यापित कॉपी, जमीन रजिस्ट्री सहित कई काम प्रभावित

हड़ताल क्यों : राजस्व कर्मियों की मुख्य मांगें

राजस्वकर्मी क्यों हैं हड़ताल पर राज्य में 41 दिनों से चल रही राजस्व उप निरीक्षकों की हड़ताल मुख्य रूप से ग्रेड पे बढ़ाने के मुद्दे पर अटकी हुई है. उनका कहना है कि सारी मांगों पर पूर्व की सरकार के समय में समझौता हो गया था, पर उसे लागू नहीं किया गया. राजस्व उप निरीक्षकों का ग्रेड पे बढ़ा कर 2400 करने की मांग की जा रही है. इसके अलावा राजस्व प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और सीआइ के पद पर सीधी बहाली रोक कर 50 प्रतिशत पदों पर सीमित प्रतियोगिता परीक्षा से प्रोन्नति देने की मांग भी की जा रही है.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel