10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रांची में झारखंड प्रार्थना महोत्सव का समापन, अंकित सजवान ने कहा : परमेश्वर का वचन जीवन बदलने का सामर्थ्य रखता है

झारखंड प्रार्थना महोत्सव का समापन रविवार को हुआ. धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में इस महोत्सव का आयोजन झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन और झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया था.

रांची. झारखंड प्रार्थना महोत्सव का समापन रविवार को हुआ. धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में इस महोत्सव का आयोजन झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन और झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया था. महोत्सव के अंतिम दिन रांची, हजारीबाग, सिमडेगा, गुमला सहित छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से हजारों लोग पहुंचे. प्रभात तारा मैदान विश्वासियों से भरा हुआ था.

प्रारंभ में परमेश्वर ने सबकुछ अपने वचन से रचा

दिल्ली से आये अपोस्टल अंकित सजवान ने कहा कि प्रारंभ में परमेश्वर ने सबकुछ अपने वचन से रचा और वही वचन आज भी सृजनात्मक, चंगाई देनेवाला और जीवन बदलने का सामर्थ्य रखता है. उन्होंने कहा कि परमेश्वर का वचन जीवन को बदलने की सामर्थ्य रखता है. यीशु किसी का धर्म बदलने नहीं आये. वे मानव जाति को अनंत जीवन, आशा और नया आरंभ देने आये हैं. मेरा विश्वास है कि जो कोई परमेश्वर के वचन को थामता है, वह पराजय से नहीं उद्देश्य, चंगाई और विजय से भरा जीवन जीता है. वहीं जीवन जो परमेश्वर ने उसके लिए ठहराया है. अंकित सजवान ने कहा कि रांची में एक जीवंत कलीसिया खड़ी हो रही है. परमेश्वर का वचन कहता है कि तुम्हारा उद्धार तुम्हारे अच्छे कार्यों से नहीं बल्कि उसके अनुग्रह से होता है. वह हमारे बीच ज्योति बनकर आया. हमें धर्म में बांधने के लिए नहीं बल्कि उद्धार के लिए. परमेश्वर का वचन कहता है, जो कोई उसके नाम पर विश्वास करता है वह अनंत जीवन पायेगा. इस अवसर पर कई लोगों ने अपने जीवन में आये बदलाव की गवाही दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel