31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग तेज, आधा दर्जन से ज्यादा नेता दौड़ में शामिल

झारखंड कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा नेता प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में हैं. पहले इस दौड़ में पश्चिम सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा सबसे आगे थीं.

कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिल्ली दरबार में लॉबिंग तेज है. कांग्रेस के अंदरखाने की खबर है कि झारखंड-बिहार सहित कई राज्यों के संगठन में फेरबदल हो सकता है. केंद्रीय नेतृत्व इसे लेकर तैयारी कर रहा है. सूचना है कि फिलहाल नौ राज्यों में प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा बदल सकता है. 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बदलाव होगा.

इधर प्रदेश के नेताओं व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिये जा रहे हैं. वहीं प्रदेश के नेता भी दिल्ली में अपना-अपना खूंटा मजबूत कर रहे हैं. केंद्रीय नेताओं के पास अपनी दावेदारी कर रहे हैं. झारखंड कांग्रेस के आधा दर्जन से ज्यादा नेता प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में हैं. पहले इस दौड़ में पश्चिम सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा सबसे आगे थीं. लेकिन आने वाले दिनों में उनके राजनीतिक स्टैंड को लेकर संशय की स्थिति बनी है.

राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि उनकी नजदीकी भाजपा से बढ़ सकती है. ऐसे में कांग्रेस कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है. इधर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु और डॉ अजय कुमार भी दिल्ली में अपने पक्ष में हवा बनाने में जुटे हैं. प्रदेश के कई नेता इनके समर्थन में लगे हैं. प्रदेश के मंत्रियों का एक गुट इनके लिए प्रयासरत है. प्रदीप बलमुचु के पक्ष में सांसद धीरज साहू केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं मनाने के लिए ताकत लगाये हैं. डॉ अजय कुमार केंद्र के नेताओं के साथ अपने बेहतर संबंध को भुनाकर एक बार फिर झारखंड की राजनीति में पैठ बनाना चाहते हैं.

सुबोधकांत सहाय को मिल सकती है बड़ी जिम्मेवारी: पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उछाला जा रहा है. वह गैर आदिवासी चेहरा में सबसे कद्दावर नाम हैं. हालांकि सूचना है कि श्री सहाय को पार्टी केंद्रीय टीम में शामिल कर किसी राज्य का प्रभारी बना सकती है. श्री सहाय को पार्टी महासचिव बनाने की तैयारी है. पिछले दिनों श्री सहाय को केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया था. आला नेताओं से इनकी लंबी चर्चा हुई थी. कांग्रेस के गलियारे में चर्चा है कि श्री सहाय को बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी है.

बंधु तिर्की दिल्ली में अपने आलाकमान के संपर्क में

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की लगातार दिल्ली में अपने आलाकमान के संपर्क में हैं. श्री तिर्की जमीनी स्तर पर अपनी पकड़ का आलाकमान को एहसास कर रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे सुखदेव भगत के लिए भी एकगुट प्रयासरत है. इधर खूंटी के कालीचरण मुंडा को लेकर भी लॉबिंग हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें