10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा पर महिलाओं के खुशखबरी, मंईयां सम्मान योजना की राशि आज से जाएगी खाते में

सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को ट्वीट कर मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त भेजने की घोषणा कर दी थी. पहले दो किस्त की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है.

रांची : दुर्गा पूजा के अवसर पर महिलाओं के लिए खुशखबरी है. मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त की राशि मंगलवार से जाना शुरू हो जाएगा. पहले दो किस्त की राशि लाभुकों के बीच वितरण की जा चुकी है. पहली किस्त की राशि रक्षा बंधन में तो दूसरी किस्त की राशि करम पर्व पर हस्तांतरित हो चुकी है. सरकार की इस स्कीम से अब 18 से 50 साल तक की महिला भी जुड़ेंगी. इसके लिए सरकार राज्य के सभी महाविद्यालयों में कैंप लगायेगी.

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी थी जानकारी

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को ट्वीट कर राशि भेजने की घोषणा कर दी थी. उन्होंने कहा था कि नवरात्रि के पवन बेला में कल वीरभूमि लोहरदगा से मंईयां सम्मान राशि की तीसरी किश्त बहनों के खाते में सीधे पहुंचेगी. पिछले 2 महीने में सम्मान राशि की यह तीसरी किश्त हम रिकार्ड समय में आप तक भेज पायें हैं. उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि अगर केंद्र सरकार हमारा अपना, हर राज्यवासी का 1 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये वापस कर दें, तो तत्काल हम यह सम्मान राशि दुगनी से अधिक कर देंगे.

Also Read: Jharkhand Ed Raid: झारखंड में ईडी की दबिश, इन लोगों के ठिकानों पर पड़ा छापा

क्या बढ़ेगी मंइयां सम्मान योजना की राशि ?

सीएम हेमंत सोरेन के अलावा झारखंड सरकार में मंत्री बेबी देवी ने भी योजना की राशि बढ़ाने की बात की. दरअसल वे इन दिनों वे मंईयां सम्मान यात्रा के तहत गुमला जिले में है. रविवार को सिमडेगा, कोलेबिरा और गुमला जिले में कार्यक्रमों में आयोजन किया गया. इस दौरान ने उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों के लिए सोच रही है. उनको आर्थिक संबल दे रही है. सरकार जल्द ही सम्मान राशि में इजाफा करेगी.

आवेदकों को हो रही परेशानी

झारखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जमा किये गये आवेदन में खामी पाये जाने के बाद कई आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके बाद आवेदकों ने प्रखंड कार्यालय जाकर बैंक अकाउंट व नाम संबंधी गलतियों को दुरुस्त किया और फिर से आवेदन जमा किया. लेकिन, पिछले एक सप्ताह से पोर्टल बंद है, जिसकी वजह से आवेदक फॉर्म में हुई गलतियों को दुरुस्त कर अपलोड नहीं कर पा रहे हैं.

Also Read: झारखंड ऊर्जा निगम के 109 करोड़ फर्जी खाते में ट्रांसफर, तीन राज्यों में SIT के छापे, कोलकाता का है मास्टरमाइंड

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel