27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IIM रांची से MBA करने की कितनी है फीस? यहां जानिए खर्च की पूरी डीटेल

एमबीए के एकेडमिक सत्र 2023-25 में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट के एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. टेस्ट रिजल्ट आने के बाद देशभर के आईआईएम सहित आईआईएम रांची में भी एडमिशन शुरू हो जाएगा. यहां से आप एमबीए के लिए होने वाले खर्च की जानकारी ले सकते हैं.

Ranchi News: एमबीए के एकेडमिक सत्र 2023-25 में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट के एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. टेस्ट रिजल्ट आने के साथ देशभर के आईआईएम में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हर आईआईएम की एडमिशन प्रक्रिया और फीस अलग-अलग होती है. रांची आईआईएम महत्वपूर्ण मैनेजमेंट संस्थानों में एक है. यहां से अगर एमबीए की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको इतनी फीस चुकानी होगी.

दो साल के कोर्स की फीस 17 लाख 50 हजार

आईआईएम रांची से दो साल के एमबीए प्रोग्राम के लिए 17 लाख 50 हजार रुपये देने होंगे. पूरी फीस 6 टर्म में बंटी होती है. पहले टर्म में एडमिशन के समय स्टूडेंट्स को 3,25,000 रुपये देने होते हैं. दूसरे टर्म में 2,85,000, तीसरे टर्म में 2,85,000, चौथे टर्म में 2,85,000, पांचवें टर्म में 2,85,000 और छठे टर्म की फीस 2,85,000 देनी होती है.

हर टर्म में अलग-अलग ट्यूशन फीस निर्धारित

पहले टर्म में स्टूडेंट्स को 1,10,000 एक्सेप्टेंस फीस, 1,65,000 ट्यूशन फीस, 20,000 हॉस्टल चार्ज, 20,000 कॉशन डिपोजिट और 10 हजार रुपये अलुमिनी फीस लगती है.

दूसरे टर्म में ट्यूशन फीस 2,65,000 और हॉस्टल चार्ज 20,000 देना होता है.

तीसरे टर्म में ट्यूशन फीस 2,65,000 और हॉस्टल चार्ज 20,000 देना होता है.

चौथे टर्म में ट्यूशन फीस 2,65,000 और हॉस्टल चार्ज 20,000 देना होता है.

पांचवें टर्म में ट्यूशन फीस 2,65,000 और हॉस्टल चार्ज 20,000 देना होता है.

छठे टर्म में ट्यूशन फीस 2,65,000 और हॉस्टल चार्ज 20,000 देना होता है.

एक्सेप्टेंस फीस होगी पहले साल की ट्यूशन फीस

एक्सेप्टेंस फीस एडमिशन के दौरान ऑनलाइन ही देना होता है. इसे पहले टर्म के ट्यूशन फीस के रूप में लिया जाता है. वहीं कॉशन मनी कोर्स पूरा होने के बाद अगर स्टूडेंट्स का किसी तरह का बकाया नहीं होता है तो उसे वापस कर दिया जाता है. उक्त फीस के अतिरिक्त मेस फीस 21 हजार रुपये हर टर्म में देने होते हैं. बताते चलें कि फीस की यह जानकारी एकेडमिक सत्र 2022-24 की है. नये शैक्षणिक सत्र में बदलाव संभावित है.

27 नवंबर को होगी परीक्षा

कॉमन एडमिशन टेस्ट 27 नवंबर रविवार को ली जाएगी. 27 अक्टूबर से उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बताते चलें कि साल 2022 के एडमिशन टेस्ट के लिए 3 अगस्त से ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. आवेदन की अंतिम तिथि 21 सितंबर 2022 थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें