वरीय संवाददाता, रांची. झारखंड की 20 वर्षीय युवती से हैदराबाद के बचुपल्ली थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यह घटना 10 दिन पहले की है. मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जेल जानेवाले आरोपियों में एक का नाम अजय और दूसरे का नाम हरि है. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती वहां रहकर बायोमेडिकल की पढ़ाई कर रही थी और अंतिम वर्ष की छात्रा थी. बताया जाता है कि दोनों आरोपी उसके दोस्त हैं. आरोपियों ने युवती को अपने किराये के आवास में बुलाया और शराब पार्टी करने के बाद जबरन युवती के साथ रेप किया. बचने के लिए जब युवती ने भागने का प्रयास किया, तब आरोपियों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद युवती चिल्लाने लगी. इससे वहां आसपास के लोग जुट गये और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां जांच के लिए पहुंची. इसके बाद पीड़ित युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर आरंभिक जांच के बाद कार्रवाई की. पुलिस ने केस में जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्रित करने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है