ePaper

मोरहाबादी मैदान में झारखंड स्थापना दिवस के जश्न के बीच CM हेमंत हुए भावुक, 2050 तक का बता दिया प्लान

15 Nov, 2025 8:27 pm
विज्ञापन
Jharkhand Foundation Day 2025

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन मोरहाबादी मैदान में उपस्थित लोगों का अभिवादन करते हुए, PIc Credit- Kalpana Soren X Handle

Jharkhand Foundation Day 2025: रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के 25वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भावुक हो उठे. उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कमी को याद किया और राज्य के विकास, 2050 के विजन और 8799 करोड़ की 1087 योजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन की जानकारी दी.

विज्ञापन

Jharkhand Foundation Day 2025, रांची : रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के 25 वें स्थानपना दिवस में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. यह कार्यक्रम लगातार 4 दिन चलेंगे. शनिवार को कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा राज्यपाल संतोष गंगवार, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री संजय यादव और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर शामिल हुए. मंच में वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिशोम गुरु को साबित करते हुए भावुक हो उठे. उन्होंने साफ कहा कि इस बार की वर्षगांठ उनके लिए खुशी के साथ-साथ एक खालीपन भी लेकर आई है, क्योंकि झारखंड आंदोलन के पुरोधा और दिशोम गुरु शिबू सोरेन इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूजी का साया हमेशा प्रेरणा देता रहा है और उनकी अनुपस्थिति से मन विचलित है. उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासी समाज ने सदियों पुरानी अपनी पहचान, संस्कृति और अधिकार को बचाने के लिए लंबा संघर्ष किया है, और उसी संघर्ष ने इस नई व्यवस्था को जन्म दिया.

सैकड़ों वर्षों की कुर्बानी से मिला अलग राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अलग झारखंड की नींव में अनगिनत बलिदानों की कहानी समायी है. पूर्वजों और वीर शहीदों ने वह राह बनाई, जिसकी वजह से आज झारखंड अपनी अलग पहचान के साथ गर्व से खड़ा है. उन्होंने कहा कि अब राज्य की नई दिशा तय करने की जिम्मेदारी युवाओं और आम जनता दोनों की है.

Also Read: बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु से CM हेमंत का ऐलान…”आंदोलनकारियों के सपने होंगे साकार”

2050 के झारखंड का खाका तैयार

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार यह सोचकर योजनाएं बना रही है कि वर्ष 2050 तक झारखंड कैसा दिखेगा और कैसे राज्य देश की आर्थ‍िक रूप से मजबूत योगदान दे सकेगा. उन्होंने कहा कि खनिज संपदा, मानव संसाधन और मेहनतकश लोगों की मेहनत ने देश को हमेशा शक्ति दी है, अब समय है कि झारखंड को भी उसका पूरा हक और सम्मान मिले.

गांव की तरक्की से ही राज्य और देश मजबूत होंगे

सीएम हेमंत ने कहा कि देश का विकास तभी संभव है जब राज्य मजबूत हों और राज्य तभी आगे बढ़ेंगे जब गांवों को तरक्की मिले. शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक और खेल के क्षेत्र में झारखंड के बच्चे लगातार नया इतिहास रच रहे हैं.

वीर शहीदों के सपनों को साकार करने की बात

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीदों की मूर्तियों को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी सोच और त्याग को धरातल पर लाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि विकास और पर्यावरण संरक्षण, दोनों को संतुलित रखते हुए आगे बढ़ने की योजना तैयार की जा रही है. महिलाओं को बजट का आधा हिस्सा देकर सशक्त बनाने की पहल की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने शहीदों की मूर्तियों को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए कहा कि उनकी सोच और त्याग को धरातल पर लाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि विकास और पर्यावरण संरक्षण, दोनों को संतुलित रखते हुए आगे बढ़ने की योजना तैयार की जा रही है.

1087 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

स्थापना दिवस के मंच से मुख्यमंत्री ने 8799 करोड़ रुपये की 1087 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 4475 करोड़ रुपये की 209 योजनाओं का शिलान्यास और 4324 करोड़ रुपये की 878 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्मारिका (सौवेनियर) का भी विमोचन किया.

Also Read: तेज रफ्तार का कहर! हटिया डैम में गिरी कार, तीन लोगों की मौत, 1 की तलाश अब भी जारी

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें