16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू से CM हेमंत का ऐलान…”आंदोलनकारियों के सपने होंगे साकार”

Birsa Munda 150th Jayanti: खूंटी के उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने परंपरागत विधि-विधान से श्रद्धांजलि दी. सीएम ने इसके बाद सोशल मीडिया पर संदेश भी साझा किया. जबकि पीएम मोदी ने भी झारखंड स्थापना दिवस पर बधाई दी. कार्यक्रम में बिरसा के वंशजों को सम्मानित किया गया.

Birsa Munda 150th Jayanti: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर मंगलवार को खूंटी के उलिहातू में श्रद्धा और परंपरा का अद्भुत संगम देखने को मिला. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और केंद्र सरकार के जनजातीय मंत्री के मंत्री जुएल उरांव बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पहुंचे. तीनों विशिष्ट अतिथियों ने परंपरागत मुंडारी रीति-रिवाजों के साथ भगवान बिरसा मुंडा की पूजा-अर्चना की. इसके बाद उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने धरती आबा के वंशजों से मिलकर उनका सम्मानित किया. उन्हें शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर आदर प्रकट किया गया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी जानकारी

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि खूंटी की क्रांतिकारी धरती उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर अपने लोगों के बीच… उन्होंने आगे लिखा कि अमर वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपने होंगे साकार. समस्त राज्यवासियों को हार्दिक बधाई और जोहार.

Also Read: Jharkhand Sthapna Diwas 2025: यहां बिरसा और बलिदानियों की स्मृति में झुकते हैं शीश, पढ़ें डोंबारी बुरू की खास बातें

प्रधानमंत्री मोदी ने दी झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री इसके बाद रांची के मोरहाबादी मैदान में स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल हुआ. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने भी शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्टकर झारखंड की स्थापना दिवस पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि जनजातीय संस्कृति से समृद्ध गौरवशाली प्रदेश झारखंड के सभी निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान बिरसा मुंडा जी की इस धरती का इतिहास साहस, संघर्ष और स्वाभिमान की गाथाओं से भरा हुआ है. आज इस विशेष अवसर पर मैं राज्य के अपने सभी परिवारजनों के साथ ही यहां की प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं.

Also Read: Ghatshila By Election Result 2025: ऐसे घाटशिला में झामुमो ने लगायी जीत की हैट्रिक, बीजेपी पस्त

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel