Amitabh Choudhary Death: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को दिवंगत अमिताभ चौधरी के रांची के अशोक नगर स्थित आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री ने वहां झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने अमिताभ चौधरी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य और देश में इनके व्यक्तित्व की अलग पहचान रही है. राज्य सरकार में आईपीएस एवं जेपीएससी अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहते हुए अपनी जिम्मेदारी का इन्होंने बखूबी निर्वहन किया. सीएम ने कहा कि आज हम सभी ने अमिताभ चौधरी के रूप में सिर्फ एक अधिकारी ही नहीं, बल्कि एक जिंदादिल इंसान को खो दिया है.
झारखंड को दिलायी अंतरराष्ट्रीय पहचान
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अमिताभ चौधरी अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार एवं निष्ठावान व्यक्ति थे. इनके द्वारा किए गए कार्यों को लोगों ने हमेशा सराहा है. इन्होंने झारखंड को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है. राज्य में क्रिकेट को आगे बढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इनका निधन राज्य, देश एवं क्रिकेट जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ये नौजवानों तथा खेल से जुड़े युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बने रहेंगे.
कुशल खेल प्रशासक के रूप में रखा जाएगा याद
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अमिताभ चौधरी को हमेशा एक कुशल खेल प्रशासक के रूप में याद रखा जाएगा. इस व्यक्तित्व को हर व्यक्ति आने वाले समय में याद करेगा. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की. मौके पर मुख्यमंत्री ने दिवंगत अमिताभ चौधरी के परिजनों को ढाढ़स बंधाया तथा गहरी संवेदना प्रकट की.
Posted By : Guru Swarup Mishra