25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : झारखंड चेंबर ने मकर संक्रांति उत्सव मनाया

अध्यक्ष ने कहा, नयी ऊर्जा के साथ चेंबर के कार्यों में गति लायें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. झारखंड चेंबर ने मकर संक्रांति उत्साह के साथ मनाया. कार्यक्रम में 40 से अधिक सदस्य शामिल हुए. तिलकुट, चूड़ा, दही और घेवर का आनंद लिया. अध्यक्ष परेश गट्टानी अौर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने सभी सदस्यों को मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की बधाई दी. कहा कि नयी ऊर्जा के साथ चेंबर के कार्यों में गति लायें. इस दौरान संकल्प भी लिया गया. विकास विजयवर्गीय और नवजोत अलंग ने मकर संक्रांति का महत्व बताया. कहा कि यह समाज को प्रकाश और आशा की ओर ले जानेवाला पर्व है. इस दौरान झारखंड चेंबर की फिल्म कला संस्कृति उप समिति के चेयरमैन आनंद जालान के नेतृत्व में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इसका लोगों ने खूब आनंद लिया. मौके पर पदाधिकारी राहुल साबू, ज्योति कुमारी, रोहित अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, संजय अखौरी, रोहित पोद्दार, साहित्य पवन, आस्था किरण, सुनील सरावगी, मुकेश अग्रवाल, पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री, निरंजन शर्मा, किशन अग्रवाल, परमिंदर सिंह बग्गा, मुकेश पांडे, विजय शंकर आदि उपस्थित थे.

सीआइपी में 17 में से 14 कर्मियों का निलंबन वापस

रांची. केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में लगभग एक वर्ष पूर्व निलंबित 17 कर्मियों में से 14 कर्मियों का निलंबन वापस ले लिया गया है. इनका निलंबन सीआइपी आंतरिक जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर वापस लिया गया है. इनमें आठ वार्ड अटेंडेंट (चार पुरुष व चार महिला), दो सफाईकर्मी, एक मजदूर तथा तीन क्लर्क शामिल हैं. जबकि दो क्लर्क व एक नर्सिंग अफसर अब तक निलंबित हैं. निदेशक डॉ बीके चौधरी के आदेश पर सभी 14 कर्मियों का निलंबन वापस लिया गया है. इन पर 10 से 15 साल की सेवा करने के बाद तत्कालीन निदेशक डॉ तरुण कुमार के कार्यकाल में गलत ढंग से नियुक्त होने, गलत प्रमाण पत्र जमा करने का आरोप लगा था. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर इन्हें निलंबित कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel