19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: B.ED संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, एग्जाम 21 अप्रैल को, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 10:30 से 12:30 बजे संचालित होंगी. इस प्रवेश परीक्षा में लगभग 54000 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

रांची : अगर आप झारखंड में आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल राज्य संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक जारी कर दिया है. संबंधित अभ्यर्थी पर्षद की आधिकारिक वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

कब है परीक्षा

बीएड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 10:30 से 12:30 बजे संचालित होंगी. इस प्रवेश परीक्षा में लगभग 54000 अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका और पलामू जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न केंद्रों पर होगी. प्रवेश परीक्षाफल के आधार पर अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. बता दें कि इसी परीक्षा के आधार पर बीएड, एमएड, बीपीएड व एमपीएड पाठयक्रमों में अभ्यर्थियों का नामांकन होगा.

Also Read: झारखंड में पहली बार 1918 में हजारीबाग से निकली थी रामनवमी शोभायात्रा, गुरु सहाय ठाकुर व मित्र जुलूस लेकर गए थे कर्जन ग्राउंड

कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद Click here for all online application submission JCECEB 2024 के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको पहले ही नंबर पर B.Ed. B.Ed/M.Ed/B.P.Ed/M.P.Ed Entrance Examination – 2024 लिखा हुआ विकल्प दिखाई पड़ेगा. उसके ठीक बगल में Click here का विकल्प दिखाई पड़ेगा. जिसे क्लिक करने के बाद आपको न्यूज और नोटिस का विकल्प मिलेगा. उसके ठीक नीचे एक लिंक दिखाई पड़ेगा जिसे क्लिक करने के बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउन कर सकते हैं.

ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना भी जारी किया है. इसके मुताबिक आपको किसी भी सूरत में परीक्षा की समाप्ति से पूर्व प्रवेश पत्र का लेमिनेशन नहीं कराना है.

दूसरी बात जो ध्यान देने योग्य हैं वो ये कि अगर आपके प्रवेश पत्र में कोई भी गलती हो जैसे कि आपका नाम, पिता या माता के नाम या फिर डेट ऑफ बर्थ इत्यादि में गलती हो तो आप 23 अप्रैल तक आयोग का आधिकारिक पता झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिसर, सिरखा टोली, नामकुम तुपुदाना रोड नामकुम रांची के पते पर भेज सकते हैं. इसके बाद आने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें