19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में 2200 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति फंसी, बनेगा नया आरक्षण रोस्टर, अधिसूचना जारी

झारखंड के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में लगभग 2200 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में फिर विलंब होने के आसार दिख रहे हैं. सभी विवि को अब नया आरक्षण रोस्टर तैयार करना होगा.

झारखंड के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में लगभग 2200 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में फिर विलंब होने के आसार दिख रहे हैं. सभी विवि को अब नया आरक्षण रोस्टर तैयार करना होगा. राज्यपाल की स्वीकृति के बाद उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जबकि, विधि विभाग द्वारा इससे संबंधित गजट भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालयों में नयी व्यवस्था लागू हो गयी है.

उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा अब विवि को यूनिट (इकाई) मानते हुए अद्यतन रिक्ति के आधार पर आरक्षण रोस्टर तैयार करने का निर्देश सभी विवि को दिया जा रहा है. सभी विवि को आरक्षण रोस्टर तैयार कर नवंबर तक विभाग में भेजने के लिए कहा गया है, ताकि जेपीएससी द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जा सके. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में पूर्व से लागू आरक्षण के आधार पर कई दौर की बैठक कर रिक्ति का आकलन कर रोस्टर तैयार किया गया था.

लेकिन नयी व्यवस्था के तहत अब संबंधित विवि में किसी विषय में कॉलेज व विभाग की विषयवार रिक्ति को जोड़ कर कुल रिक्ति के आधार पर रोस्टर तैयार होगा. उदाहरणस्वरूप अब प्रत्येक विभाग/कॉलेज से अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, वनस्पतिशास्त्र, गणित आदि विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की रिक्ति विवि द्वारा मंगाया जायेगा. विवि सभी रिक्ति की कुल संख्या के आधार पर रोस्टर तैयार करेगा और इसे प्रत्येक विषय में कोटिवार वितरण करेगा. इस कार्य में विलंब होने की संभावना है.

जेपीएससी करेगा जेट का आयोजन :

नयी व्यवस्था के तहत अब जेपीएससी द्वारा यूजीसी के मापदंड के आधार पर प्रत्येक वर्ष झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) का आयोजन करेगा. इसमें चयनित अभ्यर्थी भी नेट/जेआरएफ/पीएचडी अभ्यर्थी की तरह नियुक्ति प्रक्रिया में सीधे भाग ले सकेंगे. आयोग द्वारा इंटरव्यू के बाद मेरिट लिस्ट तैयार करेगा और संबंधित विवि को भेजेगा. मेरिट लिस्ट एक वर्ष के लिए वैध रहेगा. आयोग रिक्तियों के आधार पर दोगुना अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार करेगा. लेकिन, आयोग विवि को एक पद के विरुद्ध एक अभ्यर्थी का नाम मेरिट के अनुसार भेजेगा.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel