13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस: राज सिन्हा बने उत्कृष्ट विधायक, राज्यपाल बोले- टकराव नहीं, जनकल्याण जरूरी

Jharkhand Assembly Foundation Day: झारखंड विधानसभा के रजत जयंती समारोह में उत्कृष्ट विधायक राज सिन्हा समेत कई अधिकारियों, खिलाड़ियों और शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया. राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जनकल्याण, लोकतंत्र, विकास और विश्वास बनाए रखने पर जोर दिया. कार्यक्रम में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था पर चिंता जतायी.

Jharkhand Assembly Foundation Day, रांची : झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में उत्कृष्ठ विधायक राज सिन्हा समेत विधानसभा के कई कर्मियों को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने सभी को सभी को सम्मानित किया. पुरस्कार पाकर भावुक हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह सम्मान धनबाद की जनता को समर्पित है और यह उन्हें और बेहतर काम करने की प्रेरणा देगा. मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि सत्ताधारी और विपक्ष, दोनों को टकराव नहीं बल्कि जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विधायकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.

जनता और सरकार के बीच मजबूत कड़ी की भूमिका निभाते हैं विधायक : राज्यपाल संतोष गंगवार

राज्यपाल संतोष गंगवार ने आगे कहा कि विधायक न सिर्फ कानून बनाने की प्रक्रिया का अहम हिस्सा हैं, बल्कि वे जनता और सरकार के बीच मजबूत कड़ी की भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा, “लोकतंत्र का सशक्तीकरण स्वस्थ चर्चा से होता है, टकराव से नहीं. जनता द्वारा दी गयी शक्ति सेवा का अवसर है, यह शक्ति प्रदर्शन का माध्यम नहीं होना चाहिए.”उन्होंने आगे कहा कि यह अवसर झारखंड को राजनीतिक रूप से मजबूत, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सामाजिक रूप से समृद्ध राज्य बनाने के संकल्प का है.

Also Read: हजारीबाग में तस्दीक शिविर 8 महीने से ठप, कागजात अटके… रैयत परेशान, बंदोबस्त विभाग पर उठ रहे सवाल

सीएम हेमंत सोरेन बोले- झारखंड अभी भी गरीबी और पिछड़ेपन से लड़ रहा है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य अपनी स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, लेकिन अभी भी गरीबी, कुपोषण और पिछड़ेपन से मुक्ति पाने की चुनौती कायम है. उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है, विशेष रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है.

शहीद परिवारों और खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

समारोह में देश के लिए शहीद हुए झारखंड के वीर सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया.

नेता प्रतिपक्ष ने उठाये शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था के मुद्दे

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में शिक्षा की गुणवत्ता, स्वास्थ्य सुविधाओं और कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की 2050 तक विकसित झारखंड की दृष्टि तभी संभव है जब सभी मूलभूत सुविधाओं- शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली-पानी को मिलकर मजबूत किया जाए.

स्पीकर बोले- लोगों का भरोसा ही सबसे बड़ी पूंजी

विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने सरकारी कामकाज में प्रौद्योगिकी के उपयोग और पारदर्शिता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, “लोगों का भरोसा कोई औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि निरंतर अर्जित की जाने वाली उपलब्धि है.”

Also Read: बोकारो में फंदे से झूलती मिली महिला, पिता ने लगाया हत्या का आरोप, रहस्यमयी मौत पुलिस के लिए बनी पहेली

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel