रातू. थाना क्षेत्र में चोरी की घटना थम नहीं रही है. बीती रात अपराधियों ने पिर्रा कमलेश दुबे नगर रोड नंबर-11 स्थित कुणाल शाहदेव के मकान के प्रथम तल्ले में बंद कमरे को निशाना बनाया और उनके साला अमित रंजन सिंह उर्फ राजा ठाकुर के कमरे की अलमारी तोड़ सात हजार नकद समेत करीब 25 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. मामले को लेकर भुक्तभोगी की ओर से रातू थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने फिंगर प्रिंट दस्ते की मदद ली. वहीं, फुटेज में कैद सात युवकों की शिनाख्त की जा रही है. दो दिन पूर्व एक युवक की ओर से मकान की रेकी किये जाने की भी खबर है. थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने कहा कि जल्द चोरों की गिरफ्तारी की जायेगी.
अपराधियों ने बंद घर को निशाना बना घटना को दिया अंजामB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

