17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main परीक्षा कल से, रांची के इस जगह को बनाया गया है परीक्षा केंद्र, जानें यहां

JEE Main 2023 Exam पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. पहले दिन रांची सेंटर पर करीब 1150 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

रांची, अभिषेक रॉय : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन अप्रैल सत्र का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वेबसाइट पर फिलहाल छह अप्रैल के परीक्षा स्लॉट का चयन करने वाले विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड उपलब्ध कराया गया है. पहली बार एडमिट कार्ड में दिये गये बार कोड रीडर के माध्यम से सीट और लैब आवंटित किये जायेंगे. रांची में आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी. पहले दिन रांची सेंटर पर करीब 1150 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, 08, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड आने वाले दिनों में जारी किया जायेगा. जेइइ मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए देशभर से 9.4 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्रों में एंट्री बंद कर दी जायेगी. परीक्षाओं में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन किया जायेगा. स्टूडेंट्स को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जायेगा, जिसे स्टूडेंट्स को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा. स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर रफ कार्य के लिए रफ शीट उपलब्ध करायी जायेगी. शारीरिक रूप से विकलांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

यहां बनाये गये परीक्षा केंद्र

  • रांची

  • कोडरमा

  • जमशेदपुर

  • हजारीबाग

  • दुमका

  • धनबाद

  • देवघर

  • बोकारो

डिजिटल उपकरण व जूता पहनने पर पाबंदी

एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों को सामान्य पहनावे के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही केंद्र पर डिजिटल उपकरण, जूते की जगह चप्पल या सैंडल में आने, ज्वेलरी, पर्स, बेल्ट न पहन कर आने का निर्देश दिया गया है. विद्यार्थियों को केंद्र पर एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट, फॉर्म में जमा किये गये फोटो की दो कॉपी और पहचान पत्र (आधार कार्ड) लेकर पहुंचना होगा. स्टूडेंट्स अपने साथ पारदर्शी पेन, सैनेटाइजर व पानी की पारदर्शी बोतल साथ में ले जा सकते हैं.

Also Read: रांची कॉलेज ग्राउंड में बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम, खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
आधार नहीं होने पर देना होगा डिक्लेरेशन

इस वर्ष प्रथम बार जेइइ मेन आवेदन को आधार से लिंक किया गया, जिससे वे स्टूडेंट्स जिनका नाम, जन्म तारीख व जेंडर आधार से आवेदन के दौरान वेरिफाई नहीं हुए थे, उन्हें प्रवेश पत्र में दिये गये अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा. इसे दिखाने पर ही प्रवेश दिया जायेगा. उस पर एनटीए स्पेशल परीक्षक का सिग्नेचर करवाकर वहीं जमा करवाना होगा. सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में परीक्षार्थियों को बायें हाथ के अंगूठे का निशान एवं स्वयं की तस्वीर लगाकर ले जाना होगा. वहीं, परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने हस्ताक्षर करने होंगे.

12 अप्रैल को बीआर्क की होगी परीक्षा

12 अप्रैल को बीआर्क की परीक्षा होगी. इस दिन पहली पाली में बीइ-बीटेक और दूसरी पाली में दोपहर बाद तीन बजे से शाम साढ़े छह बजे तक बीआर्क की परीक्षा होगी. वहीं, 6, 8, 10, 11, 12, 13 व 15 अप्रैल को बीइ-बीटेक के लिए परीक्षा होगी.

जनवरी सत्र में कठिन थे गणित के प्रश्न

विशेषज्ञों के अनुसार, जेइइ मेन जनवरी सत्र में मैथ्स के खंड ने विद्यार्थियों को उलझाया था. जबकि, फिजिक्स और केमिस्ट्री में सामान्य प्रश्न पूछे गये थे. रणधीर कुमार ने बताया कि मैथ्स खंड में अलजेबरा और कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री के पाराबोला, इलिप्स, डेफिनिट इंटीग्रल, एरिया, मैट्रिसेस, प्रोबेबिलिटी, स्टैटेस्टिक, परमूटेशन एंड कंबीनेशन, डिटरमिनांट, वेक्टर्स, थ्रीडी ज्योमेट्री, कंप्लेक्स नंबर व प्रोग्रेशन सीरीज से ज्यादा प्रश्न पूछे गये थे. न्योमेरिकल आधारित प्रश्नों ने विद्यार्थियों को उलझाया था. जबकि, तैयारी अच्छी हो तो विद्यार्थी अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं.

वहीं, फिजिक्स खंड में काइनामेटिक्स, रैशनल मोशन, एसएचएम एंड वेव, ग्रैविटेशन, हीट एंड थर्मोडाइनामिक्यस, वेव ऑप्टिक्स, करेंट इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रोस्टैट, एससी करेंट, मॉडर्न फिजिक्स, कम्युनिकेशन सिस्टम और सेमीकंडक्टर से न्यूमेरिकल आधारित प्रश्न पूछे गये थे. जबकि, केमिस्ट्री में ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक खंड से ज्यादा प्रश्न पूछे गये थे. विद्यार्थी एनालिसिस और न्यूमेकल आधारित प्रश्नों से ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं. ऐसे में डी एंड एफ ग्लॉक एलिमेंट, क्वांटिटेटिव एनालिसिस ऑफ कंपाउंड, एनवायरनमेंटल केमिस्ट्री, केमिस्ट्री इन एवरिडे लाइफ, हाइड्रोकार्बन, एमान्स, इथर एंड फिनॉल, अल्काइल हैलाइड्स एंड आर्यल, केमिकल इक्विलिब्रियम, एटॉमिक स्ट्रक्चर, सॉल्यूशन, इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स जैसे टॉपिक से अभ्यास कर ज्यादा अंक हासिल कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें