JBVNL News: रांची-झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है. बढ़ती आबादी और बिजली उपभोक्ताओं की संख्या को देखते हुए क्षेत्र को छोटा किया गया है. रांची विद्युत एरिया बोर्ड को दो हिस्सा में बांटा गया है. रांची से काट कर गुमला को अलग विद्युत आपूर्ति क्षेत्र बनाया गया है. रांची में भी अब दो अधीक्षण अभियंता होंगे. इसे भी दो सर्किल में बांटा गया है. विद्युत आपूर्ति अंचल रांची-1 और रांची-2 में बांटा गया है. 64 नए पद भी सृजित किये गये हैं. हर काम के लिए अलग-अलग पदाधिकारी होंगे, ताकि अच्छी मॉनिटरिंग हो सके.
बनाया गया है कोडरमा एरिया बोर्ड
हजारीबाग एरिया बोर्ड से अलग कर कोडरमा एरिया बोर्ड बनाया गया है. हजारीबाग में रामगढ़ सर्किल रहेगा. जबकि, कोडरमा में केवल कोडरमा सर्किल रहेगा. वहीं, साहिबगंज एरिया बोर्ड का नव सृजन किया गया है. गिरिडीह एरिया बोर्ड में गिरिडीह, देवघर व गोड्डा सर्किल को जोड़ा गया है.
विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची
विद्युत आपूर्ति अंचल रांची-वन : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल रांची पश्चिमी व न्यू कैपिटल एवं केंद्रीय.
विद्युत आपूर्ति अंचल रांची-टू (नव सृजित) : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, रांची कोकर, डोरंडा एवं रांची पूर्वी.
विद्युत आपूर्ति क्षेत्र गुमला (नव सृजित)
विद्युत आपूर्ति अंचल, खूंटी (नव सृजित) : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खूंटी एवं सिमडेगा.
विद्युत आपूर्ति अंचल, गुमला : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गुमला एवं लोहरदगा.
मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय स्तर तक नए पद सृजित
मुख्यालय से लेकर क्षेत्रीय स्तर पर नये पद भी सृजित किये गये हैं. इसमें कार्यकारी निदेशक के तीन नये पद सृजित किये गये हैं. अब कुल छह कार्यकारी निदेशक होंगे. महाप्रबंधक तकनीकी अब 16 की जगह 27 होंगे. महाप्रबंधक सीजीआरएफ के 11 नये पद सृजित किये गये हैं. उपमहाप्रबंधक तकनीकी अब 40 की जगह 59 होंगे. उपमहाप्रबंधक सीजीआरएफ के 19 पद सृजित किय गये हैं. उपमहाप्रबंधक (एचआरए) पूर्व से पांच थे, अब सात होंगे.
नए पदों का किया गया है सृजन
जेबीवीएनएल में कार्यकारी निदेशक (नवीकरणीय ऊर्जा) का एक पद सृजित किया गया है, जो वैकल्पिक ऊर्जा के सारे मामलों को एमडी के स्थान पर देखेंगे. कार्यकारी निदेशक राजस्व का भी एक पद सृजित किया गया है, जो बिजली निगम के घाटों से लेकर राजस्व तक के मामलों को देखेंगे. वैधानिक एवं कॉरपोरेट मामलों के लिए भी कार्यकारी निदेशक का एक पद सृजित किया गया है. इसी तरह पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जीएम का एक पद सृजित किया गया है. पीएम कुसुम योजना के लिए भी जीएम का एक पद, जीएम फीडर मॉनिटरिंग, सर्टिफिकेट केस, ऊर्जा क्रय, नियामक मामले, वैधानिक एवं कॉरपोरेट मामले के लिए भी जीएम का एक-एक पद सृजित किया गया है. डीजीए स्तर के भी 19 पद अलग-अलग मामलों के लिए सृजित किये गये हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने इन्हें दी बड़ी सौगात, महिलाएं अब रात में भी कर सकेंगी काम, बकाया विवाद खत्म
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन ने 289 को दी सरकारी नौकरियों की सौगात, हायर एजुकेशन के लिए किया बड़ा काम