रांची : झारखंड में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होने के मामले की जांच एसआइटी करेगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने अपनी सहमति दे दी है. इसके बाद विभाग ने एसआइटी के गठन का प्रस्ताव गृह विभाग को भेज दिया है. इस संबंध में सोमवार तक अधिसूचना जारी हो जायेगी. मामले में कोडरमा पुलिस ने शनिवार देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के कोचिंग संस्थान से तीन संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया है.
गिरिडीह के है हिरासत में लिये गये सभी छात्र
हिरासत में लिये गये सभी छात्र गिरिडीह के बताये जा रहे हैं. तीनों से पूछताछ जारी है. सभी युवक सिहोडीह के ही एक कोचिंग संस्थान के छात्र बताये जा रहे हैं. कोडरमा, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम और गढ़वा जिलों में जांच के क्रम में लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में जिलों में प्राथमिकियां भी दर्ज की गयी हैं. अब तक की जांच में दर्जन भर से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें कोचिंग संचालक, शिक्षक व परीक्षार्थी शामिल हैं.
जैक बोर्ड से संबंधित खबरें यहां पढ़ें
सभी जिलों की जांच एक साथ करेगी एसआइटी
कुछ आरोपियों के मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि जैक बोर्ड प्रश्न पत्र कहां से और कैसे लीक हुआ था. एसआइटी गठन के बाद सभी जिलों की जांच एक साथ एसआइटी करेगी. बताते चलें कि 21 फरवरी की देर रात कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह पुलिस के सहयोग से जमुआ इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की थी. पुलिस ने वहां से चार लोगों को हिरासत में लिया था. इसके बाद उनको पूछताछ के लिए गिरिडीह के नगर थाना लाया गया. जमुआ से पकड़ाये चार संदिग्धों पर प्रश्नपत्र गिरिडीह के सिहोडीह के कुछ छात्रों को भेजने का आरोप है.
परीक्षा के दौरान लगातार भ्रमण करें डीइओ : जैक
जैक ने परीक्षा को लेकर सभी डीइओ को दिशा-निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि डीइओ लगातार अपने जिले के उपायुक्त के संपर्क में रहें. परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर अवांछित कंटेंट्स की जानकारी मिलने पर इसकी जानकारी अपने जिले के डीसी और साइबर सेल को दें. डीइओ को परीक्षा के दौरान लगातार केंद्रों का भ्रमण करने के लिए कहा गया है. इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं करने के लिए कहा गया है.