रांची. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रांची में 28 से 30 सितंबर तक धूप के साथ आकाश में बादल छाये रहेंगे. दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में एक अक्तूबर को एक बार फिर निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे दो और तीन अक्तूबर को कहीं-कहीं वज्रपात के साथ भारी बारिश हो सकती है. शनिवार को बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव वाला क्षेत्र सुबह 8:30 बजे दक्षिण ओडिशा की ओर चला गया और वह छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ गया. इसके 24 घंटे के भीतर कमजोर पड़ने की उम्मीद है. इससे सुबह 10 बजे के बाद राजधानी में बारिश वाले बादल छंटने लगे और तेज धूप के कारण उमस व गर्मी का एहसास होने लगा. हालांकि दोपहर तीन बजे के बाद मौसम में बदलाव आया और आकाश में काले बादल छा गये. स्थानीय बदलाव के कारण कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में दो मिमी बारिश दर्ज की गयी. बारिश के कारण एक बार फिर राजधानी के तापमान में गिरावट आयी. शनिवार को रांची का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले 24 घंटे में 1.9 डिग्री सेल्सियस कम रहा. यह सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश सोनुआ (पश्चिम सिंहभूम) में 117.4 मिमी दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

