22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची से गिरफ्तार ISIS मॉड्यूल के सरगना दानिश समेत 2 आतंकी 12 दिन की पुलिस हिरासत में

ISIS Module Case: रांची से गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन ISIS के मॉड्यूल के सरगना असर दानिश को दिल्ली की एक अदालत ने 12 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. उसके साथ एक अन्य संदिग्ध आतंकवादी को भी पुलिस की हिरासत में भेजने का आदेश पटियाला हाउस कोर्ट ने दिया है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. कहा कि ये लोग भारत में बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहे थे.

ISIS Module Case: झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार ISIS Module (आतंकी मॉड्यूल) के सरगना असर दानिश समेत 2 संदिग्ध आतंकवादियों को कोर्ट ने 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी करके 5 संदिग्ध आतंकवादियों असर दानिश, सूफियान अबूबकर खान, आफताब अंसारी, हुजैफा यमन और कामरान कुरैशी गिरफ्तार किया. इन्हें गुरुवार को नयी दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इनमें से 2 को पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

दिल्ली पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 5 संदिग्ध गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कई राज्यों में समन्वित छापेमारी के बाद पाकिस्तान स्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया. 5 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह मॉड्यूल देश में बड़ा हमला करने की योजना बना रहा था. अधिकारी ने बताया कि इस मॉड्यूल के मास्टरमाइंड की पहचान असर दानिश के रूप में हुई है. उसे झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया गया.

2 संदिग्ध को दिल्ली, 1 को तेलंगाना से किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि 2 संदिग्धों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. मुंबई निवासी आफताब और सूफियान को मंगलवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि मुजपा को तेलंगाना से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक और आतंकवादी कामरान को भी गिरफ्तार किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ISIS Module Case: मॉड्यूल के सरगना के थे कई नाम

उन्होंने बताया कि रांची से गिरफ्तार मॉड्यूल का सरगना दानिश को सीईओ, गजबा और प्रोफेसर जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता था. यह छापेमारी खुफिया जानकारी मिलने के बाद की गयी, जिसमें संकेत मिला था कि एक मॉड्यूल देश में बड़े आतंकवादी हमले की योजना बना रहा है. एजेंसी पिछले 6 महीने से उन पर नजर रख रहे थे.

संदिग्ध आतंकियों के ठिकाने से मिले रसायन और विस्फोटक बनाने के सामान

उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में रसायन, बॉल बेयरिंग और ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) बनाने में प्रयुक्त अन्य सामग्री बरामद की गयी. उन्होंने कहा कि पुलिस दलों ने आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाले पुर्जे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये हैं. सोडियम बाइकार्बोनेट समेत कई रसायन, गैस मास्क, बिजली के केबल, फ्यूज प्वाइंट, तार और अन्य बिजली के उपकरण जब्त किये गये हैं.

भारत में बड़े पैमाने पर हमले की थी तैयारी

पुलिस ने यह भी बताया कि रांची में दानिश के ठिकाने पर छापेमारी में रसायन और अन्य सामग्री बरामद हुई, जिनका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में होने का संदेह है. पुलिस ने कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि मॉड्यूल पाकिस्तान में अपने संचालकों (हैंडलर्स) के संपर्क में था और बड़े पैमाने पर हमले की तैयारी कर रहा था.’

सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में थे सभी

पुलिस ने बताया कि ये संचालक बातचीत के लिए केवल सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल करते थे. गिरफ्तार संदिग्धों से उनके नेटवर्क, वित्त पोषण और संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है. केंद्रीय एजेंसियां ​​अब उनके संपर्कों और संभावित अंतरराष्ट्रीय संबंधों का पता लगाने के लिए उनसे जब्त डिजिटल उपकरणों का विश्लेषण कर रही हैं. पुलिस ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से देश में संभावित आतंकवादी हमले को रोका गया है.

इसे भी पढ़ें

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और झारखंड ATS की बड़ी कार्रवाई, रांची और दिल्ली से दो आतंकवादी गिरफ्तार

अलकायदा मॉड्यूल का नेतृत्व करने वाले रांची के डॉक्टर समेत 4 गिरफ्तार, आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की थी मंशा

ATS की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: आतंकी संगठनों से जुड़े हैं झारखंड के 285 लोग, इस जिले से सबसे अधिक

ATS investigation Jharkhand: जांच में बड़ा खुलासा, झारखंड मॉड्यूल के आतंकी रच रहे थे बड़े नेता की हत्या की साजिश

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel