ISI Agent in Ranchi: रांची के डोरंडा इलाके के एक युवक को आईएसआई का एजेंट होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई ‘ के स्लीपर नेटवर्क से जुड़े दो एजेंटों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी नेपाल का रहनेवाला अंसारुल मियां अंसारी है. जबकि दूसरा झारखंड की राजधानी रांची का रहनेवाला अखलाक आजम है. बताया जा रहा है कि अखलाक डोरंडा की रहमत कॉलोनी में रहता है और ट्रैवल एजेंट का काम करता था. फिलहाल, दोनों एजेंटों को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर न्यायालय में दे दिया है.
आईएसआई के नेटवर्क का खुलासा
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सेंट्रल एजेंसियों के साथ मिलकर साल 2025 जनवरी से लेकर मार्च तक एक अभियान चलाया था. इसी दौरान सेल के सामने ‘आईएसआई’ के नेटवर्क का खुलासा हुआ था. स्पेशल सेल की टीम ने पाकिस्तान जाने की तैयारी में जुटे अंसारुल मियां अंसारी को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से सेना से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किये थे. अंसारुल ने पूछताछ में अखालक का जिक्र किया था. इसी के आधार पर अखलाक आजम की गिरफ्तारी हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कतर में हुई थी आईएसआई हैंडलर से मुलाकात
वहीं, आईएसआई एजेंट अंसारुल ने पूछताछ में सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि वह पहले कतर में कैब ड्राइवर का काम करता था. वहीं उसकी मुलाकात ‘आईएसआई ‘ के एक हैंडलर से हुई थी. जिसके बाद उसे पाकिस्तान ले जाकर ‘आईएसआई’ के सीनियर अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया. उसके बाद उसे पाकिस्तान से उसे नेपाल के रास्ते दिल्ली भेजा गया था, ताकि वह दिल्ली समेत देश के किसी भी इलाके में आईएसआई की साजिश को अंजाम दे सके. साथ ही आईएसआई ने अंसारुल को भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण और गोपनीय दस्तावेज तैयार कर एक सीडी में डाल कर पाकिस्तान भेजने की जिम्मेदारी दी थी. दूसरी ओर गिरफ्तार अखलाक आजम, आईएसआई एजेंट अंसारुल की भारतीय सेना से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज को पाकिस्तान पहुंचाने में मदद कर रहा था.
इसे भी पढ़ें