– क्षमता निर्माण पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन
रांची. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची में कंज्यूमर रिसर्च एंड पॉलिसी के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का समापन सोमवार को हो गया. कार्यक्रम में झारखंड राज्य एवं सभी जिला उपभोक्ता आयोगों के अध्यक्षों और सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गये. कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे. शोध छात्र अक्षय यादव ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत दंड, अपराध और वारंट पर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर खाद्य सुरक्षा और लेबलिंग विषय पर सलाहकार जॉर्ज चेरियन ने कई पहलुओं को रेखांकित किया. वहीं, भारतीय विधिक मापविज्ञान संस्थान, रांची के निदेशक डॉ राजेश्वर कुमार ने विधिक मापविज्ञान और उपभोक्ता अधिकार विषय पर व्याख्यान देते हुए मापतौल के मानकों की उपभोक्ता सुरक्षा में अहमियत पर प्रकाश डाला. इस दौरान पैनल चर्चा में डॉ राजेश्वर कुमार, जॉर्ज चेरियन और एनयूएसआरएल के कुलपति प्रो डॉ अशोक आर पाटिल ने हिस्सा लिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
इस दौरान उपभोक्ता संरक्षण व्यवस्था की मजबूती को लेकर विचार-विमर्श हुआ. कुलपति डॉ पाटिल ने कहा कि यह प्रशिक्षण झारखंड में उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा और उपभोक्ता न्याय प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है