21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमलिया में अधिवक्ता के घर पर फायरिंग की सूचना* गुटूटोली की है घटना

थाना क्षेत्र के सिमलिया गुटूटोली निवासी झारखंड हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह के घर पर बुधवार की रात अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की

रातू्.

थाना क्षेत्र के सिमलिया गुटूटोली निवासी झारखंड हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह के घर पर बुधवार की रात अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की. घटना बुधवार की रात करीब 8.30 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर रात्रि पेट्रोलिंग कर रहे अवर निरीक्षक अनुरंजन कुमार ने श्री सिंह के घर जाकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने लोगों से भी पूछताछ की है. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि गोली चलने की आवाज सुनाई नहीं दी. श्री कुमार ने स्पष्ट किया कि घटनास्थल से खोखे की तलाश की गयी. लेकिन, नहीं मिला. जानकारी अनुसार गुरुवार को दिन में एक मिसफायर कारतूस मिला है. पुलिस के अनुसार श्री सिंह के गेट पर लगी लाइट क्षतिग्रस्त पाये गये हैं. किंतु इससे फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई. पीड़ित परिवार ने कोई लिखित सूचना भी नहीं दी है. इधर, थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि बुधवार को श्री सिंह के घर के समीप विद्युत ट्रांसफॉर्मर लग रहा था. इस लाइन खींचने को लेकर ग्रामीणों से उनकी कहा-सुनी हो गयी थी. अधिवक्ता का कहना है कि गेट पर उन्हें गाली-गलौज की गयी. इसके बाद गोली चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel