15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: हटिया-इस्लामपुर ट्रेन का नामकुम व टाटीसिलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू, MP संजय सेठ ने दिखायी हरी झंडी

रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि नई सोच, नए युग का भारत है. मोदी का दौड़ता हुआ भारत है. रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं. 1968 करोड़ की लागत से रांची, हटिया, पिस्का, नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है.

नामकुम (रांची), राजेश वर्मा: करीब चार साल बाद हटिया-इस्लामपुर ट्रेन (18624) का नामकुम एवं टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर ठहराव शुरू हुआ. कोरोना के बढ़ते प्रभाव की वजह से रेलवे ने सभी ट्रेनें बंद थीं. सोमवार की शाम ट्रेन रांची से नामकुम 7:48 बजे पहुंची. नामकुम एवं टाटीसिलवे रेलवे स्टेशन पर मुख्य अतिथि रांची सांसद संजय सेठ, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, मंडल रेल प्रबंधक जेएस बिंन्द्रा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इस क्रम में सांसद एवं अन्य अतिथि नामकुम स्टेशन से टाटीसिलवे स्टेशन तक पहुंचे. सांसद संजय सेठ ने कहा कि 1968 करोड़ की लागत से रांची, हटिया, पिस्का, नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. नामकुम व टाटीसिलवे स्टेशन पर जल्द ही पहले की तरह अन्य ट्रेनें भी रुकेंगी.

जल्द मिलेंगे रेल मंत्री से

सांसद संजय सेठ ने कहा कि नई सोच, नए युग का भारत है. मोदी का दौड़ता हुआ भारत है. रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं. 1968 करोड़ की लागत से रांची, हटिया, पिस्का, नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है. प्रथम फेज में नामकुम स्टेशन के विकास पर 12 करोड़ खर्च किया जा रहा है. जल्द केंद्र सरकार विभाग के माध्यम से 1000 अंडरपास का निर्माण कराने वाली है. उन्होंने डीआरएम को पूर्व में नामकुम, टाटीसिलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों की सूची बनाकर विभाग को भेजने की बात कही. उन्होंने कहा कि वे जल्द रेल मंत्री से मिलेंगे और सभी ट्रेनों के ठहराव का आग्रह करेंगे.

Also Read: झारखंड: आदिम जनजाति महिला से संवाद कर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, सरकारी पैसे पर आपका हक, बिचौलिए को नहीं दें

इन्होंने भी किया संबोधित

विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि ट्रेन के ठहराव से रह रहे हजारों लोगों सुविधा होगी. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के मुंडा गढ़ा सहित बची हुई जगहों पर अंडरपास या ऑवरब्रिज निर्माण कराने की मांग की. पूर्व विधायक रामकुमार पाहन एवं डीआरएम ने भी लोगों को संबोधित किया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचलन प्रबंधक (योजना) श्रेया सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, पिंटू सिंह, रिंकू सिंह, गोपाल चौधरी, प्रभु दयाल बड़ाइक, रमेश पाण्डेय, छत्रधारी महतो, गौतम देव, अनिरुद्ध पांडेय, सुबोध सिंह टनटन, प्रशांत किशोर, चमन रजक आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर निकला मशाल जुलूस, लाल झंडे से पटा इलाका

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel