रांची. रांची में 19 और 20 अप्रैल को नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड (प्रस्तावित) में एयर शो का आयोजन होगा. एयर शो में तरह-तरह की कलाबाजी का प्रदर्शन किया जायेगा. आयोजन को लेकर शुक्रवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री से भारतीय वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल मिला. इस दौरान वायु सेना की एक्रोबैटिक टीम ने एयर शो के प्रदर्शन को लेकर विस्तार से चर्चा की. 17 अप्रैल को एयर शो का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जायेगा. इस पर भी वायुसेना के अधिकारियों ने डीसी से संबंधित जानकारी को साझा किया.
डीसी ने दिया आश्वासन
डीसी ने वायु सेना के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद की जायेगी. प्रशासनिक तैयारी, एयर शो से संबंधित प्रचार-प्रसार और तकनीकी सहयोग के लिए भी आश्वस्त किया गया. बैठक में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पीके सिंह और स्क्वाड्रन लीडर वालिया और जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बता दें कि रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ की पहल पर यह शो आयोजित किया जा रहा है.ऐतिहासिक होगा एयर शो : संजय सेठ
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एयर शो भव्य होगा. 19 और 20 अप्रैल को सुबह 9.45 से 10.45 बजे तक एक-एक घंटा का एयर शो नामकुम के आर्मी ग्राउंड में किया जायेगा. यह एयर शो विश्वस्तरीय होगा, जो झारखंड के लिए ऐतिहासिक होगा. इसमें वायु सेवा के जांबाज लड़ाकू विमान सहित अन्य विमानों का प्रदर्शन करेंगे. यह झारखंड की जनता के लिए रोमांचक वाला क्षण होगा. इसकी तैयारी रक्षा मंत्रालय और वायु सेवा द्वारा की जा रही है. एयर शो में राज्यपाल संतोष गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. वहीं, वायु सेवा प्रमुख एपी सिंह को भी इसमें आमंत्रित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है