रांची (वरीय संवाददाता). प्रदेश भाजपा के नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं ने सुना. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हरमू मंडल स्थित विद्यानगर में कार्यक्रम को सुना. इस दौरान केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद थे. श्री मरांडी ने कहा कि मन की बात का 119 वां संस्करण भारत की प्रकृति और संस्कृति को समाहित किये हुए था. भारत की संस्कृति महिला सम्मान की है. नारी तू नारायणी की हमारी विरासत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तीकरण का अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा, जिसे आठ मार्च को महिला दिवस पर और मजबूत किया जायेगा. कहा कि भारत की भौगोलिक रचना प्रकृति की सुरक्षा और संरक्षण से जुड़ा है. बाघों का संरक्षण मानवता का संरक्षण है. प्रकृति पर ही मानवता टिकी है. केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम एक अनूठा कार्यक्रम है, जिसकी प्रतीक्षा जनता एक महीने तक करती है. कहा कि बढ़ते मोटापा को लेकर प्रधानमंत्री की चिंता यह दर्शाती है कि वे देश वासियों के स्वास्थ्य के प्रति कितने चिंतित हैं. कहा कि विकसित भारत की संकल्पना में स्वस्थ भारत भी शामिल है. प्रधानमंत्री का संबोधन जनता के लिए एक शासक की तरह नहीं, बल्कि अभिभावक की तरह होता है. कार्यक्रम में दीपक बंका, वरुण साहू,अमित कुमार, केके गुप्ता, इंद्रजीत यादव, जितेंद्र वर्मा, अरुण झा समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है