13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरवार कोयलांचल में बढ़ी ठंड

पिपरवार कोयलांचल में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार कोयलांचल में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. क्षेत्र में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वहीं, ग्रामीण व जंगली इलाकों में सुबह पांच से छह बजे न्यूनतम तापमान छह-सात डिग्री रह रहा है. ठंड के बढ़े प्रकोप ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है. लोग सुबह ठंड में घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं. मॉर्निंग वॉक करनेवाले भी सूर्य की रोशनी धरती पर पहुंचने के बाद ही घरों से निकल रहे हैं. जबकि शाम होते ही घरों में चले जाते हैं. बहुत जल्द चौक-चौराहे सुनसान हो जा रहे हैं. लेकिन आसमान साफ होने की वजह से दिन भर धूप खिली होती है. लोग खुले में बैठ कर खूब धूप का आनंद ले रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग कार्य स्थलों पर अलाव का सहारा ले रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी बच्चों को सुबह स्कूल जाने में हो रही है. पिछले चार-पांच दिनों में तापमान में आये परिवर्तन से लोग बीमार भी हो रहे हैं. लोग सर्दी-खांसी व बुखार से ग्रसित हो रहे हैं. वहीं, डस्टी क्षेत्र होने की वजह से हृदय रोगियों को सांस संबंधी समस्या हो रही है. इस संबंध में बचरा क्षेत्रीय अस्पताल की एएमओ डाॅ निरजो खेस ने ठंड के इस मौसम में लोगों को अपने सेहत का खास ख्याल रखने की नसीहत दी है. उन्होंने हृदय या श्वांस संबंधी रोगियों के लिए सुबह की ठंड से बचने की सलाह दी है. बताया कि उनके लिए धूल-गर्द या कोयले की धुआं बीमारी को बढ़ा सकता है. एएमओ ने बीमार पड़ने पर अस्पताल पहुंचने या अपने निकटवर्ती चिकित्सक से तुरंत परामर्श लेने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel