Table of Contents
IMD Alert Jharkhand: झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. राजधानी रांची में झमाझम बारिश के बावजूद उच्चतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है. रांची का अधिकतम तापमान शनिवार को 0.9 डिग्री सेंटीग्रेड बढ़कर 31.1 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. न्यनतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 2.4 डिग्री सेंटीग्रेड की बढ़ोतरी के साथ यह 24.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान गोड्डा का तापमान सबसे अधिक 34.7 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान लातेहार में 21.2 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.
चंदवारा में हुई सबसे ज्यादा 71.5 मिमी वर्षा
पछले 24 घंटे के दौरान मानसून सामान्य रहा. कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगह पर वज्रपात भी हुआ. झारखंड में सबसे अधिक बारिश कोडरमा जिले के चंदवारा में हुई. चंदवारा में 71.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. कोडरमा के तिलैया डीवीसी में 70 मिलीमीटर, कोडरमा डीवीसी में 55.5 मिलीमीटर और सिमडेगा के कुरडेग में 47.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गयी. रांची की दृश्यता सबसे कम 1500 मीटर रही.
IMD Alert Jharkhand: देवघर समेत 4 जिलों में वर्षा का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने शनिवार को तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए साहिबगंज, देवघर, गोड्डा और लातेहार जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की गर्जन के साथ वर्षा और वज्रपात होने की संभावना जतायी है. इन जिलों में कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकतीं हैं.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पलामू और गढ़वा में वज्रपात के साथ वर्षा संभव
एक और तात्कालिक चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी करते हुए मौसम केंद्र ने कहा कि पलामू और गढ़वा जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज आंधी भी चल सकती है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

किसानों को खेत में न जाने की वैज्ञानिक सलाह
मौसम विभाग ने कहा है कि खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित जगहों पर शरण ले लें. किसान खेतों में न जायें, मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. अगर आप कहीं खराब मौसम में घिर गये हैं, तो किसी पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए न जायें. न ही किसी बिजली के खंभे के आसपास रहें. पक्की छत के नीचे ही शरण लें.
इसे भी पढ़ें
चक्रवाती टर्फ का असर: आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
रांची में मूसलाधार बारिश, खूंटी, धनबाद समेत 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

