Table of Contents
Orange Alert Jharkhand: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड के 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र रांची ने तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि लोग सावधान और सतर्क रहें. संबंधित जिलों का जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में रहे.
तेज हवाओं के साथ वर्षा-वजर्पात का अनुमान
मौसम केंद्र के मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची, खूंटी, धनबाद समेत 13 जिलों में अगले कुछ घंटों में गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ ही जिले में कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकतीं हैं. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है.
इन 13 जिलों में 1 से 3 घंटे के बीच वर्षा-वज्रपात की आशंका
मौसम विभाग ने कहा है कि बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, लातेहार, खूंटी, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, रांची, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले 1 से 3 घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
13 जिलों के लोगों के लिए मौसम विभाग के दिशा-निर्देश
मौसम विभाग ने इन सभी 13 जिलों के लोगों के लिए गाइडलाइन भी जारी किये हैं. कहा है कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे न खड़े हों. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जायें. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
Orange Alert Jharkhand: झारखंड में 1061.1 मिमी बरसा मानसून
झारखंड में वर्ष 2025 में मानसून सक्रिय रहा. हालांकि, सितंबर के महीने में सामान्य बारिश नहीं हुई, लेकिन जून और जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश हुई. 1 जून से 11 सितंबर 2025 के बीच राज्य में 1061.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य से 19 फीसदी अधिक है. राज्य में इस अवधि में 890.6 मिमी को सामान्य वर्षापात माना जाता है.
इसे भी पढ़ें
11 सितंबर को झारखंड के दक्षिण-पूर्वी भाग में भारी वर्षा की संभावना, आईएमडी का येलो अलर्ट
रांची, गुमला समेत 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, जानें क्या होगा असर
रांची समेत 9 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी गरज के साथ बारिश, वज्रपात की भी आशंका, येलो अलर्ट जारी

