IIMCAA Meet 2025 : आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव कनेक्शन्स-2025 के झारखंड चैप्टर की मीट रांची में संपन्न हुई. इस खास मौके पर झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यरत संस्थान के पूर्व छात्र एक-दूसरे से मिले और संस्थान से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया. इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल को सर्वसम्मति से झारखंड चैप्टर का नया अध्यक्ष चुना गया.
इमका एक परिवार की तरह : किशोर कौशल
इस मौके पर जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि इमका एक परिवार की तरह है. आपस में मिलते रहने से हम एक-दूसरे के साथ अपना सुख-दुःख साझा कर पाते हैं. मीट में आए एलुमनी के सदस्यों ने इस मौके पर खास प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता चैप्टर की निवर्तमान महासचिव मनीषा सिंह ने की. इस कार्यक्रम में दिल्ली से एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रसाद सान्याल, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष गुप्ता के अलावा रीतेश वर्मा और बद्रीनाथ ने भाग लिया. सीयूजे (रांची) में सहायक प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार ने मंच संचालन किया. इस खास मौके पर पूजा अमृता उरांव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इमका के प्रयासों की हुई सराहना
सीयूजे (रांची) के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष देवव्रत सिंह, रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक संतोष उरांव, पीआईबी के अधिकारी ओंकार पांडेय ने अपने संबोधन में इमका के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में अमित गुप्ता, आनंद दत्त, शुभम, देवेंद्र कुमार, कुणाल किशोर, पंकज चंद्र गोस्वामी, समीर उरांव, मुकुल तायल, अंकुर कुमार, विवेकानन्द सिंह, प्रणव प्रत्युष एवं अन्य पूर्व छात्र उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें
Cancelled Train List : रेलवे ने यात्रियों को दी बैड न्यूज, झारखंड से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द
किसानों की आमदनी बढ़ेगी या महंगा होगा प्याज? सरकार ने निर्यात शुल्क हटाने का फैसला लिया