26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ICSE 10th Result: झारखंड के सुलग्ना व वेद बनें नेशनल सेकेंड टॉपर, राज्य से 10152 विद्यार्थी हुए थे शामिल

आइसीएसइ 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हो गया. जिसमें राज्य के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सुलग्ना व वेद राज को संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला है

रांची : आइसीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. झारखंड के दो विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर टॉप टू रैंक में अपना स्थान बनाने में सफल रहे हैं. संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल चाईबासा के छात्र वेद राज व हिल टॉप स्कूल जमशेदपुर की छात्रा सुलग्ना बसाक को 99.6 फीसदी अंक मिला है. दोनों टॉपर को 500 में 498 अंक मिले हैं. दोनों विद्यार्थियों को देश भर में दूसरा स्थान मिला है. देश में चार विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है. इंडिया टॉपर को 99.8 फीसदी अंक मिला है. इंडिया टॉपर को 500 में 499 अंक प्राप्त हुए हैं.

रांची जोन में 38 स्कूल में 2500 विद्यार्थी

बोर्ड की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, रांची जोन (रांची, गुमला व लोहरदगा) के 38 स्कूलों के 2500 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. रांची जिला से 18 स्कूल के लगभग 2238 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. झारखंड जोन में भागलपुर, देवघर, रांची व जमशेदपुर जिलों के स्कूल शामिल हैं. झारखंड जोन से कुल 10152 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

इस माह के अंत तक 12वीं का रिजल्ट

आइसीएसइ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट भी इस माह अंत तक जारी कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि कोविड के कारण वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा दो चरण में ली गयी थी. दोनों चरण की परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.

इंडिया टॉपर : 99.8% अंक के साथ चार छात्र शीर्ष पर

1 हरगुन कौर मथारू पुणे 99.8%

1 अनिका गुप्ता कानपुर 99.8%

1 पुष्कर त्रिपाठी बलरामपुर 99.8%

1 कनिष्क मित्तल लखनऊ 99.8 %

स्टेट टॉप तीन

01 वेद राज संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल चाईबासा 99.6

01 सुलगना बसाक हिल टॉप स्कूल जमशेदपुर 99.6

02 मानव डालमिया लोयोला स्कूल जमशेदपुर 99.4

02 सुरभि कुमारी संत फ्रांसिस स्कूल हरमू रांची 99.4

03 इशिका गुप्ता कारमेल जूनियर कॉलेज जमशेदपुर 99.2

03 श्रेयसी नंदी कारमेल जूनियर कॉलेज जमशेदपुर 99.2

03 सृष्टि सिंह सेक्रेड हार्ट रांची 99.2

कड़ी मेहनत और समय प्रबंधन जरूरी : सुलग्ना

कड़ी मेहनत और समय प्रबंधन के साथ पढ़ाई करने का बेहतर परिणाम मिला है. हर चैप्टर का शॉर्ट नोट बनाकर पढ़ाई की. यह बात जमशेदपुर के टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल की टॉपर सुलग्ना बसाक ने प्रभात खबर से बातचीत में कही. उसने कहा कि शॉर्ट नोट होने से उसे देखना और समझना आसान होता है. इससे समय की काफी बचत होती है. परीक्षा के समय में सबसे महत्वपूर्ण समय प्रबंधन होता है. इस स्ट्रेटजी से तैयारी की, जिसका परिणाम उम्मीद से बेहतर हुआ है. पार्थ बसाक और सुमना बसाक की इकलौती बेटी सुलग्ना बायो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहती है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें