रांची. झामुमो महानगर ने शहर में सदस्यता अभियान चलाया. कोकर में पार्टी ने शिविर लगाकर लोगों को सदस्यता दी. संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. सदस्यता अभियान में लोगों का उत्साह चरम पर है. लोग हेमंत सोरेन सरकार के काम से प्रभावित हैं. महिलाएं बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रही हैं.
50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य
श्री आलम ने कहा कि पार्टी द्वारा 50 लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है. रांची जिले को पांच लाख का लक्ष्य दिया गया है. श्री आलम ने दावा किया कि अब तक लगभग तीन लाख नये सदस्य बना लिये गये हैं. सदस्यता अभियान में पवन जेडीया, अश्विनी शर्मा, सोनू मुंडा, झब्बू लाल महतो, आदिल इमाम, अफरोज आलम, लालजी रमण, बबलू राम, आशुतोष वर्मा, रवि टोप्पो और संजय ठाकुर सहित कई पार्टी नेता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है