रांची. एचबी बोधनवाला ट्रॉफी में रांची ने जीत से आगाज किया. सोमवार से शुरू हुए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रांची ने पश्चिम सिंहभूम को 125 रन से पराजित किया. जेएससीए स्टेडियम के मुख्य ग्राउंड में खेले गये मैच में रांची ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 45.1 ओवरों में 218 रन बना कर आउट हो गयी. टीम के लिए कप्तान नाजिम सिद्दीकी ने 78, शिखर मोहन ने 29, मोहित ने 27 और श्रेष्ठ सागर ने 25 रन बनाये. पश्चिम सिंहभूम की तरफ से तन्मय ने 31 रन देकर पांच विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी पश्चिम सिंहभूम की टीम 20 ओवर में मात्र 93 रन पर सिमट गयी. टीम के लिए जय प्रकाश ने 33 और कुमार करण ने 20 रन बनाये. रांची की ओर से राजनदीप सिंह ने 29 रन देकर चार विकेट लिये. पंकज यादव और शुभ शर्मा को 2-2 विकेट मिला. रांची के नाजिम सिद्दीकी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है