30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : राजधानी रांची में देर रात तक जलायी गयी होलिका

रात 10.44 बजे के बाद से होलिका दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर रात चला.

रांची. राजधानी में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन किया गया. रात 10.44 बजे के बाद से होलिका दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर रात चला. इससे पूर्व लोगों ने होलिका की पूजा कर पकवान व नयी फसल की बाली अर्पित की. कई लोगों ने गोइठा (उपला) की माला व बड़कुल्ले को अर्पित किया. इसके बाद मंगलकामना कर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर त्योहार की बधाई दी.

राजस्थानी महिलाओं ने डांडा पूजन किया

इससे पूर्व दिन में राजस्थानी महिलाओं ने होलिका दहन वाले स्थान में डांडा पूजन किया. धागा आदि लपेटकर होलिका की परिक्रमा की. घर से लाये गये पकवान को अर्पित कर सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की.

होली को लेकर घरों में बनने लगे पकवान

इधर, होली को लेकर लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. घरों में पकवान बनने लगे हैं. स्कूल-कॉलेजों में अवकाश हो जाने के कारण घर के सदस्य भी तैयारी में सहयोग कर रहे हैं. मेहमानों के लिए बाजार से सूखे व्यंजन, मिठाई, शरबत, ठंडई आदि मंगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें