रांची. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सह इस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष सीबी आनंद बोस ने कहा कि हिंदी भारत मां है, जबकि अंग्रेजी दाई मां है , जो भारत मां की जगह नहीं ले सकती. भारत अपनी प्रगति की ओर अग्रसर है. आत्मनिर्भर भारत सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि दुनिया के लिए भी सामान बनाता है. हमें भारत की आंतरिक शक्ति को पहचानना होगा. हम एक राष्ट्र एक दृष्टिकोण की नीति अपनाते हैं. श्री बोस सोमवार को होटवार स्थित राज्य संग्रहालय में केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय व झारखंड पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल व युवा मामले के विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ सांस्कृतिक संध्या में बोल रहे थे. इस कार्यक्रम में गोवा और झारखंड के कलाकारों ने गीत और नृत्य के माध्यम से अपनी-अपनी सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया. राज्यपाल बोस ने कहा कि भारत अब आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से विश्वगुरु बनने की दिशा में बढ़ रहा है. एक भारत श्रेष्ठ भारत आस्था और परंपरा का उत्सव है, जिसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है. इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरती पर इस प्रकार का दूरदर्शी आयोजन न केवल झारखंड, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के लिए गौरव का विषय है. भारत की पहचान केवल भौगोलिक सीमाओं से नहीं, बल्कि इसकी विविधता और समृद्ध संस्कृति से है. झारखंड की जनजातीय परंपराएं, नगाड़ा, मांदर, छऊ नृत्य, हमारी पीढ़ियों की धरोहर हैं. वहीं गोवा अपनी समुद्री धुनों और लोकगीतों के लिए विख्यात है. आज का यह आयोजन दोनों राज्यों की सांस्कृतिक परंपराओं को जोड़ने का माध्यम बना है. सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल कला का प्रदर्शन नहीं, बल्कि आपसी सहयोग, समझ और भाईचारे का उत्सव है. इससे पहले पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता के निदेशक आशीष गिरि ने आगंतुकों का स्वागत किया. संचालन राजश्री ने किया.
राज्यपाल द्वारा लिखे गीत पर नृत्य प्रस्तुति
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीबी आनंद बोस द्वारा लिखे गये गीत, हम नमन दें माटी का, वीरों का वंदन करते… मेरा माटी मेरा देश… पर महिला कलाकारों ने भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुति दी. गोवा के कलाकारों ने दीपक नृत्य और झारखंड के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किये.बायोग्राफी और सम्मान समारोह
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीबी आनंद बोस पर तैयार की गयी बायोग्राफी का विमोचन किया. यह बायोग्राफी शेख शहबाज हुसैन द्वारा तैयार की गयी है. समारोह में केमकॉन टेक्नोलॉजी के सीइओ अजीत नायर को दुर्गा भारत परम सम्मान से नवाजा गया. उन्हें मोमेंटो, दो लाख रुपये और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.पद्मश्री प्राप्त पांच हस्तियां सम्मानित
इस अवसर पर दोनों राज्यपालों द्वारा झारखंड के पांच पद्मश्री प्राप्त लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें मुकुंद नायक, छुटनी महतो, मधु मंसुरी, शशिधार आचार्य और चामी मुर्मू शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

