रांची/रामगढ़. मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर प्रदीप होटल के समीप मंगलवार की रात 11 बजे सड़क दुर्घटना में रांची हाइकोर्ट के अधिवक्ता प्रणय सिन्हा (50) की मौत हो गयी. हादसे में उनकी पत्नी व पुत्री घायल हो गयीं. मिली जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता अपने परिवार के साथ छठ पूजा में शामिल होकर बिहार से रांची लौट रहे थे. वह नवादा (बिहार) के रहने वाले हैं.
नवादा से रांची लौट रहे थे
प्रणय सिन्हा अपनी पत्नी और पुत्री के साथ कार (बीआर 01 एफजी /3438) से नवादा से रांची लौट रहे थे. रात में मांडू स्थित एनएच पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इसमें कार क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मांडू पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, चिकित्सक ने जांच के दौरान अधिवक्ता प्रणय सिन्हा को मृत घोषित कर दिया. अधिवक्ता की मौत से कानूनी जगत में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

