22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन 218वें उर्स पर पहुंचे डोरंडा, हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर की चादरपोशी

Hemant Soren Offered Chadar: 218वें उर्स के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर चादरपोशी की. सीएम ने रिसालदार शाह बाबा से समस्त राज्यवासियों की सुख-समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति एवं खुशहाली के लिए दुआएं मांगीं.

Hemant Soren Offered Chadar: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने वहां परंपरा के अनुरूप चादरपोशी की और समस्त राज्यवासियों के लिए सुख, समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति एवं खुशहाली की दुआएं मांगीं.

सीएम ने की चादरपोशी की रस्म अदा


सीएम हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम सभी लोग उर्स के मौके पर हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में चादरपोशी के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने यहां चादरपोशी की रस्म अदा की और रिसालदार शाह बाबा से समस्त झारखंडवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है.

ये भी पढ़ें: झारखंड पेसा नियमावली को लेकर हाईलेवल मीटिंग, सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इन्होंने भी दी आस्ताने पर हाजिरी


इस मौके पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान भी मौजूद थे. उन्होंने भी आस्ताने पर हाजिरी दी. झामुमो के केंद्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो पार्टी के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम और दरगाह समिति के पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: Hazaribagh Encounter: डीजीपी ने बढ़ाया जवानों का हौसला, 9 महीने में 29 नक्सली ढेर, मुठभेड़ में कैसे मारे गए माओवादी?

ये भी पढ़ें: कौन था एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी माओवादी सहदेव सोरेन, नक्सली संगठन में कैसे बढ़ता गया उसका कद?

ये भी पढ़ें: हजारीबाग मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी समेत 3 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन में एके-47 और गोलियां बरामद

ये भी पढ़ें: इप्टा झारखंड के नए अध्यक्ष चुने गए वरिष्ठ कथाकार रणेन्द्र, राज्य परिषद की बैठक में फिल्मकार बीजू टोप्पो किए गए सम्मानित

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel